/newsnation/media/media_files/2025/08/15/border-2-2025-08-15-10-19-35.jpg)
Border 2 Photograph: (Instagram @iamsunnydeol)
Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) के मौके पर बॉर्डर 2 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी है. बता दें, इस बार बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसका निर्माण गुलशन कुमार की टी-सीरीज और जे.पी. दत्ता के बैनर तले किया जा रहा है.
कब रिलीज होगी बॉर्डर 2?
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर बॉर्डर 2 का जो नया पोस्टर शेयर किया है, उसमें वो हाथ में रॉकेट लॉन्चर लिए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर जोश नजर आ रहा है. इसके साथ ही सनी ने कैप्शन में लिखा- 'हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे, फिर एक बार, बॉर्डर 2 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आ रही है.' इस पोस्टर को देखने और रिलीज डेट सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ दई है. लोग सनी के पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और हार्ट और फायर इमोजी बना रहे हैं. फिल्म की बात करें तो इसमें सनी के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी एक्ट्रेस की भूमिका निभाएंगी.
निर्देशक और निर्माता ने क्या कहा?
बॉर्डर 2 के निर्देशक अनुराग सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर ही पोस्ट क्यों रिलीज किया गया. उन्होंने कहा- 'स्वतंत्रता दिवस पर पोस्टर रिलीज करना खास मायने रखता है, क्योंकि यह भारतीय सैनिकों के बलिदान को सलाम करता है और फिल्म की देशभक्ति की भावना से गहराई से जुड़ा हुआ है. वहीं, फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने कहा- 'बॉर्डर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हर भारतीय की भावना है. उनका विश्वास है कि गणतंत्र दिवस से ठीक पहले फिल्म की रिलीज दर्शकों को और भी ज्यादा जोड़ पाएगी. निर्माता निधि दत्ता ने बताया- 'यह फिल्म बॉर्डर की विरासत को आगे बढ़ाएगी और नई पीढ़ी के दिलों में भी वही गर्व और जज़्बा जगाएगी.'
ये भी पढ़ें-इधर 15 अगस्त 1947 को देश हुआ आजाद, उधर रिलीज हुई किशोर कुमार की फिल्म, जिसने रच डाला था इतिहास