भजन मंडली में इस डांसर ने स्टेज पर लेटकर किया ऐसा डांस, तोड़ दी अश्लीलता की सारी हदें

इन दिनों हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के अलावा और भी कई ऐसी डांसर है. जो इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल, हम बात कर रहे है हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली की जिन्होंने अपने डांस से सारी हदें पार कर दी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कोमल रंगीली

कोमल रंगीली

सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक, कोमल के हजारों वीडियोज हर दिन देखे जाते हैं. हाल ही में उनका ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक भजन मंडली में लेटकर डांस कर रही है और उनका ये डांस देखकर हर कोई हैरान है. उन्होंने अपने डांस से अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी है. उन्होंने लहंगा चोली में डांस किया है. 

Advertisment

वीडियो पर आए इतने व्यूज 

कोमल रंगीली की खूबसूरती के बारे में लोग खूब चर्चा करते हैं. सपना चौधरी और गोरी नागोरी के बाद कोमल रंगीली उन डांसर्स में से एक हैं जिन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री में तहलका मचाया है. जयपुर की रहने वाली कोमल की खास बात यह है कि वह लोकगीतों के अलावा हिंदी गानों पर भी जमकर डांस करती हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला हुआ है. इस वीडियो पर अब तक 2 लाख व्यूज आ गए है.

 

स्टेज पर लेटकर किया डांस

वीडियो में कोमल ने काले रंग का लहंगा पहना हुआ है. डांसर ने वीडियो में तेरे सीने उत्ते गाने पर डांस किया है. दरअसल, यह वीडियो एक भजन मंडली का है. जहां उन्होंने मर्यादा पार कर दी है. उन्होंने स्टेज पर लेटकर डांस किया है. उनकी सुंदरता और डांस ने लोगों को पागल कर दिया है. कोमल का डांस देखने आए पूरे गाँव के लोगों ने जमकर तालियां और सीटियां बजाई.

ये भी पढ़ें- अपने प्राइवेट पार्ट को टच कर लोगों को रिझाया, की ऐसी अश्लील हरकतें, वीडियो देख हो जाएंगे शर्मिंदा

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग! कॉमेडियन सुनील पाल हुए गुमशुदा, परिवार से की फिरौती की मांग

फैंस हुए मदहोश

कोमल रंगीली की ऐसी अदाएं और ऐसा मदहोश कर देने वाला अंदाज देख फैंस मदहोश हो रहे हैं. कोमल रंगीली को हरियाणवी डांस क्वीन के नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय कार्यक्रमों से की थी. धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और उन्होंने कई बड़े मंचों पर प्रदर्शन किया. हरियाणवी डांस के साथ-साथ अब कोमल रंगीली बॉलीवुड गानों पर भी डांस करती हैं.

ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर बनेंगी नेता घराने की बहू, टी-शर्ट पर दिखी BF की फोटो

ये भी पढ़ें- इस डांसर ने डांस करते हुए स्टेज पर उठा दिया सूट, फिर मनचलों ने ...

 

 

 

 

 

Entertainment News in Hindi Entertainment News एंटरटेनमेंट न्यूज Viral Video komal rangili dance video Dance Video Top Haryanvi Dancers Komal Rangili Dance Haryanvi Dance Video मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment