New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/02/n8z7ZylR0qzj9nR4Dwv4.jpg)
मुस्कान बेबी
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मुस्कान बेबी
हरियाणवी इंडस्ट्री में फेमस डांसर क्वीन का करिश्मा वाकई ऐसा है कि लोग पागल हो जाते है. हरियाणवी इंडस्ट्री में डांसर्स की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. यह अब केवल सपना चौधरी तक ही सीमित नहीं है. लोगों का अब सिर्फ सपना चौधरी पर ही फोकस नहीं रहा है. अब धीरे-धीरे उन्होंने अपनी ऐसी पहचान बनाई कि हर डांसर अब सपना ही बनना चाहती हैं. आज के डेट में सपना बनने की कोशिश में हर डांसर हैं और स्टेज पर खूब जलवा भी दिखा रही हैं. हम बात कर रहे हैं मुस्कान बेबी की.
मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने स्टेज पर अपना सूट उठा दिया. वायरल वीडियो में उन्होंने ब्लैक सूट डाला हुआ है. उनका अंदाज ऐसा है कि लोग उनकी अदाओं से नजरें नहीं हटा पाते. यह वीडियो उस पल को कैद करता है जब मुस्कान बेबी ने मंच पर कदम रखा और सभी का ध्यान अपनी तरफ कर रखा है.
उनके एनर्जी से भरपूर मूव्स और एक्सप्रेशन ने फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज कर दीं. मुस्कान बेबी ने ऐसा डांस किया कि मंच से दूर बैठे लोग तो उनपर लट्टू हो ही रहे थे. जिसके बाद मंच पर बैठे लोगों ने अपने फोन उठाकर उन्हें शूट करने लगे. मुस्कान बेबी ने ऐसे नशीला डांस किया कि रातों रात ये गाना वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें- 'यू आर द लास्ट वन...', Natasa Stankovic ने कही अपने दिल की बात, लोगों ने लगाई अटकलें
मुस्कान ने तने कौनसा यूं सेंट लगाया गाने पर डांस किया. उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ था. वीडियो में वह डांस करते हुए अपना सूट उटा रही है. इस वीडियो पर अब तक 2.5 K व्यूज आ चुके है. वहीं लोग कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- संस्कृति को ऐसे प्रमोट किया जाता है क्या. एक यूजर ने लिखा- इसको ही सनातन कहते है क्या मतलब शर्म नाम की चीज नहीं है. एक ने लिखा- सरकार को एक्शन लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- अपने प्राइवेट पार्ट को टच कर लोगों को रिझाया, की ऐसी अश्लील हरकतें, वीडियो देख हो जाएंगे शर्मिंदा
ये भी पढ़ें - 'भाभी 2 को बिना सेफ्टी के...'रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखीं तृप्ति डिमरी, तो लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट