ब्रेकिंग! कॉमेडियन सुनील पाल हुए गुमशुदा, परिवार से की फिरौती की मांग

कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए है. एक्टर दो दिन से गायब हैं और अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल रहा हैं. उनके परिवार से फिरौती की मांग की जा रही है.

कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए है. एक्टर दो दिन से गायब हैं और अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल रहा हैं. उनके परिवार से फिरौती की मांग की जा रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सुनील पाल

सुनील पाल

कॉमेडी जगत के फेम स कॉमेडियन सुनील पाल और कपिल शर्मा के जिगरी दोस्त दो दिन से गायब हैं. उनकी पत्नी ने इसकी जानकारी पुलिस स्टेशन में दी है. वह अक्सर अपने शोज के लिए मुंबई से बाहर जाते रहते हैं, लेकिन इस बार वह वापस ही नहीं आए हैं. आज उन्हें वापस लौटना था, लेकिन आज वो वापस नहीं आए हैं. उनका फोन भी बंद आ रहा है.

Advertisment

पत्नी ने की शिकायत दर्ज

उनकी पत्नी ने पुलिस से उनकी शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरु कर दी है. सुनील पाल के अचानक गायब होने से ना सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस भी बेहद परेशान हो गए हैं. उनके गायब होते ही हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. हर कोई सुनील को लेकर परेशान नजर आ रहा है. 

नहीं लग रहा फोन

वह लोगों को हंसाने के साथ-साथ हर एक मुद्दे पर भी खुलकर बात करते हैं.  ऐसे में उनका यूं गायब होना तमाम तरह के सवाल उठा रहा है. वह मुंबई से बाहर किसी शो को करने के लिए गए थे. इस हिसाब से उन्हें आज वापस लौटना था, लेकिन वो वापस नहीं आए. सुनील ना तो अपने घर आए हैं और ना ही उनका फोन लग रहा है और ना ही उन्होंने किसी भी तरह से कोई जानकारी अपने परिवार को दी है.

हर कोई कर रहा दुआ

फैंस से लेकर उनके परिवारवालें सब उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं,  दूसरी ओर ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या ये सच में कोई गुमशुदगी है या फिर या कोई अपहरण या फिर ये पब्लिसिटी स्टंट है. सुनील पाल की फैमिली उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनसे कोई कनेक्ट नहीं कर पा रहा है.

फिरौती की मांग

सुनील की वाइफ ने उन्हें कई बार फोन किया और उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा है. इसके बाद अब सुनील की वाइफ पुलिस के पास गई हैं और उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि सुनील के परिवार को अलग-अलग नंबर से फोन आ रहे हैं और फिरौती की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन को देखते ही करीना ने बनाए टेढ़े-मेढ़े मुंह, कभी बनने वाले थे जीजू

 

 

 

 

Entertainment News Bollywood News in Hindi Breaking news Bollywood News एंटरटेनमेंट न्यूज Entertainment Bollywood News hindi bollywood news comedian sunil pal sunil pal मनोरंजन न्यूज़ बालीवुड न्यूज़ Sunil Pal Missing
      
Advertisment