'मां बनना है मुश्किल काम', न्यूली मॉम कियारा आडवाणी ने मदरहुड जर्नी को लेकर शेयर किया पोस्ट

Kiara Advani On Motherhood: कियारा अडवाणी इन दिनों पैरेंटिंग पर ध्यान दे रही हैं और बेटी की परवरिश में बिजी है. लेकिन एक्ट्रेस के लिए ये आसान नजर नहीं आ रहा, वो कैसे चलिए जानते हैं.

Kiara Advani On Motherhood: कियारा अडवाणी इन दिनों पैरेंटिंग पर ध्यान दे रही हैं और बेटी की परवरिश में बिजी है. लेकिन एक्ट्रेस के लिए ये आसान नजर नहीं आ रहा, वो कैसे चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Kiara Advani

Kiara Advani Photograph: (Instagram Kiara Advani)

Kiara Advani On Motherhood: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी कुछ समय पहले ऋतिक रोशन संग  वॉर 2 में नजर आई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के बिकिनी लुक ने तहलका मचा दिया था. कियारा को पहली बार किसी फिल्म में बिकनी में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा कलेक्शन किया. वहीं, कियारा इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इसी साल 15 जुलाई  को नन्हीं पारी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस फिलहाल पैरेंटिंग पर ध्यान रही हैं और बेटी की परवरिश में बिजी है. लेकिन एक्ट्रेस के लिए ये आसान नजर नहीं आ रहा, वो कैसे चलिए जानते हैं. 

Advertisment

एक्ट्रेस ने शेयर किया ऐसा पोस्ट?

Kiara Advani (2)
Kiara Advani Photograph: (Kiara Advani Instagram)

दरअसल, कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड सिंगर रिहाना की एक रील रि-शेयर की है. जिसमें पॉप स्टार मदरहुड पर बात करती नजर आ रही हैं और बता रही हैं कि ये काफी मुशिकल हैं. वीडियो में रिहाना कह रही हैं- 'मुझे लगता है कि मां बनना शायद अब तक का सबसे मुश्किल काम है. मेरा काम चुनौतीपूर्ण लगता है. लेकिन मां बनने के सामने यह कुछ भी नहीं है. यकीन मानिए, मैं हमेशा कहती हूं मां मैं आपकी इज्जत करती हूं, आई लव यूं, ग्रेट जॉब. क्योंकि हमें कभी-कभी ये सुनने की जरूरत होती है.'

मां के बारे में रिहाना ने क्या कहा?

कियारा के रि-शेयर किए गए वीडियो में रिहाना ने मां के बारे में बात करते हुए कहा- 'जब आप बड़े होते हैं और देखते हैं कि वाह, उन्होंने (मां) इसे कितना आसान बना दिया. मुझे ये याद भी नहीं है कि मेरी मां कभी बीमार पड़ी होगी, मां हमेशा अपने बच्चों के लिए खड़ी रहती है.' वहीं, अब कियारा के इस रील को शेयर करने पर लोगों को लग रहा है कि वो रिहाना की बात से रिलेट कर रही हैं. एक्ट्रेस भी मां बनने के बाद अपनी मां की जिम्मेदारी को समझ पा रही हैं. कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वॉर 2 के बाद कियारा यश के साथ 'टॉक्सिक' और रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में भी नजर आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- शादी को हुए थे सिर्फ 5 दिन, सुबह के 4 बजे पति से अलग होना चाहती थी ये एक्ट्रेस, फिर एक फैसले ने बदली जिंदगी

ये भी पढ़ें- 50 की उम्र में शादी करने का सपना देखती हैं अमीषा पटेल, खुद बताया अब तक क्यों नहीं बसा पाई घर?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Kiara advani latest news in Hindi actress kiara advani Kiara Advani post मनोरंजन न्यूज़
Advertisment