50 की उम्र में शादी करने का सपना देखती हैं अमीषा पटेल, खुद बताया अब तक क्यों नहीं बसा पाई घर?

Ameesha Patel on Marriage: अमीषा पटेल ने हाल ही में बताया कि वो 50 की उम्र में भी शादी करने का सपना देखती हैं. वहीं, उन्होंने अब तक सिंगल रहने की वजह भी बताई.

Ameesha Patel on Marriage: अमीषा पटेल ने हाल ही में बताया कि वो 50 की उम्र में भी शादी करने का सपना देखती हैं. वहीं, उन्होंने अब तक सिंगल रहने की वजह भी बताई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ameesha Patel

Ameesha Patel Photograph: (@ranveerallahbadia)

Ameesha Patel on Marriage: साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपनी पहली ही फिल्म के बाद स्टार बन गई थी. एक्ट्रेस की मासूमियत और एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था. अमीषा ने इसके बाद कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. भले ही एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस हमेशा अकेले ही रह गई और उन्होंने आज तक शादी नहीं की है. 

50 की उम्र में शादी करने का देख रहीं सपना

Advertisment

हाल ही में अमीषा पटेल फमेस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने अपने रिलशेन और अभी तक शादी ना करने को लेकर बात की. जब अमीषा से पूछा गया कि क्या वो अपेन 20's में शादी करने का सपना देखती थी. तो एक्ट्रेस ने कहा- 'शीद करने का सपना तो मैं आज भी देखती हूं. कोई प्रिंस चार्मिंग मेरे पास आए, मैं बहुत रोमांटिक फूल हूं, शायद इसी वजह से मैं सिंगल हूं.' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 'मेरे ज्यादा रिलेशनशिप नहीं रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं अपने काम में उलझी रहती हूं. मैं कोई डिस्ट्रैक्शन नहीं चाहती थी.'

एक्ट्रेस ने क्यों नहीं बसाया अपना घर?

अमीषा ने आगे कहा, 'मैं स्कूल में कभी लड़कों के पीछे नहीं भागती थी, वे ऐसा करते थे. तब से मुझे ढेरों ऑफर मिले हैं, और वे अब तक आते ही रहते हैं. लेकिन जिन लोगों से मैं मिली, उनमें से कई चाहते थे कि मैं शादी के बाद घर पर ही रहूं और काम न करूं और यह मुझे ठीक नहीं लगा. मैं पहले अमीषा पटेल बनना चाहती थी, क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा किसी की बेटी बनकर बिताया है और मैं अपना बड़ा जीवन सिर्फ किसी की पत्नी बनकर नहीं बिताना चाहती थी.' इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी रिवील किया कि एक्ट्रेस बनने से पहले वो एक सीरियस रिलेशन में थी,, लेकिन वो शख्स पब्लिक के सामने नहीं आना चाहता था, इसलिए एक्ट्रेस ने अपने काम को चुना.'

ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने क्यों नहीं हंसते हैं आर्यन खान? 'The Bads Of Bollywood' के परवेज ने खोला राज

ये भी पढ़ें- शबाना आजमी के बर्थडे पर रेखा संग डांस फ्लोर पर उतरीं माधुरी-उर्मिला, साथ में विद्या बालन ने भी लगाए ठुमके

मनोरंजन न्यूज़ Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi ameesha patel on marriage ameesha patel news Ameesha Patel
Advertisment