/newsnation/media/media_files/2025/09/19/tina-parekh-2025-09-19-11-28-29.jpg)
tina parekh Photograph: (@SiddharthKannanOfficial)
Tina Parekh on Marriage: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में कई ऐसे स्टार्स आए, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता और खूब पहचान बनाई. लेकिन फिर ये स्टार्स अचानक गायब हो गए और एक्टिंग की तरफ मुढ़कर नहीं देखा. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं टीना पारेख, जिन्होंने टीवी के फेमस शो 'कहानी घर घर की' में श्रुति ओम् अग्रवाल का किरदार निभाया था. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वो शादी के 5 दिन बाद ही पति से अलग होना चाहती थी. चलिए जानते हैं, इस बारे में-
पहली बार पति से कहां हुई मुलाकात?
हाल ही में टीना पारेख (Tina Parekh) सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में पहुंची थी. सालों के बाद उनके फैंस को उन्हें देखने का मौका मिला. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा- 'टीवी पर 3 बड़े सक्सेसफुल शोज देने के बाद साल 2007 में मेरी मुलाकात विक्रम हजरा से हुई. एक आश्रम में हम दोनों पहली बार मिले थे. हमाई सगाई हुई और फिर 6 महीने बाद ही हमने शादी कर ली.' इस दौरान टीना ने ये भी बताया कि कहीं ना कहीं उनके पैरेंट्स इस शादी के खिलाफ थे, क्योंकि विक्रम का कोई स्टेबल जॉब नहीं था. लेकिन जब उनका परिवार विक्रम से मिला तो वो उन्हें पसंद आए थे.
क्यों तोड़ना चाहती थी शादी?
टीना ने इस दौरान बताया कि वो शादी के 5 दिन बाद पति से अलग होना चाहती थी. उन्होंने कहा- 'सुबह के 4 बजे थे, मैंने विक्रम से कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम दोनों का रिश्ता चलेगा. मैं वापस घर लौटना चाहती हूं. विक्रम हमेशा से ही 'हां मैम' वाला लड़का रहा. वो कभी मुझपर चिल्लाया नहीं. मैं ही आवाज ऊंची करती थी और चिल्लाती थी. विक्रम से जब मैंने ये बात कही तो उसने कहा कि अभी सो जाओ, नाश्ता करके मैं तुम्हें घर छोड़ आऊंगा. मैंने कहा- ओके. हम नाश्ता कर रहे थे, तभी विक्रम ने कहा कि 3 महीने साथ रहते हैं, अगर तब भी बात नहीं बनती तो अलग हो जाएंगे. मैं खुद पर सारा ब्लेम ले लूं. तब से हम दोस्त बने और आज 18 साल हो गए, हम साथ हैं.'
ये भी पढ़ें- 50 की उम्र में शादी करने का सपना देखती हैं अमीषा पटेल, खुद बताया अब तक क्यों नहीं बसा पाई घर?
ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने क्यों नहीं हंसते हैं आर्यन खान? 'The Bads Of Bollywood' के परवेज ने खोला राज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us