/newsnation/media/media_files/2025/11/13/khesari-lal-yadav-top-5-superhit-songs-trending-on-youtube-know-the-list-2025-11-13-13-33-35.jpg)
Khesari Lal Yadav Photograph: (Instagram)
Khesari Lal Yadav Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टारखेसारी लाल यादव इस समय बिहार चुनाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर छपरा से चुनावी मैदान में उतरे हैं. इन सबके बीच यूट्यूब पर खेसारी लाल के गाने खूब ट्रेंड कर रहे हैं. खेसारी लाल के गाने मस्ती का डबलडोज होते हैं और हर कोई उनके गाने सुनकर थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं, खेसारी लाल के टॉप 5 भोजपुरी गानों की लिस्ट.
भतारमाजाबहारी
अगर आप भी खेसारी लाल यादव के गाने सुनते है तो उनका ये गाना 'भतारमाजाबहारी' जिसमें खेसारी लाल यादव और तनुश्री नजर आए हैं. ये गाना डबलमीनिंग है इस वजह से भी यूट्यूब पर छाया रहता है. इस गाने को यूट्यूब पर 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है.
'लहंगा लखनऊआ'
खेसारी का ये गाना 'लहंगा लखनऊआ' में खुद खेसारी और उनके साथ अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने गाया है. इस गाने को 94 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं फैंस इस गाने पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
'पलंग सागवान के'
'पलंग सागवान के' गाना खेसारी (Khesari Lal Yadav) और इंदु सोनाली (Indu Sonali) ने गाया है. जबकि फिल्म 'डोली सजा के रखना' में ये गाना खेसारी और आम्रपालीदुबे (Amrapali Dubey) पर फिल्मा. गया है. ये गाना खेसारी का टॉप गानों में से एक है, जिसमें फैंस थिरकते थिरकते नहीं रूकते हैं.
'निम्बू खरबूजा भईल'
फैंसखेसारी लाल यादव और सपना चौहान (Sapna Chauhan) पर फिल्माया गाना 'निम्बू खरबूजा भईल' को खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को खेसारी और करिश्मा कक्कड़ (KarishamaKakkar) ने गाया है. यूट्यूब पर ये गाना धमाल मचा रहा है.
'आग लगे ना राजा'
खेसारी लाला और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पर फिल्माया ये गाना फैंस के पसंदीदा गानों की लिस्ट में से एक है. गाना 'आग लगे ना राजा' का हर हरसीन काफी एडल्ट है. वहीं, व्यूज की बात करें तो ये गाना अब तक यूट्यूब पर 7 मिलियन पार कर चूका है.
ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Net Worth: लाखों का सोना, करोड़ों की कार, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं खेसारी लाल?
ये भी पढ़ें- '500 जिंदगियां खराब की', खेसारी ने पवन सिंह को पत्नी के लिए मारा ताना, तो पावर स्टार ने भी खोल दी एक्टर की पोल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us