बीवी को घर पर छोड़ा अकेला, फिर सोफे से लेकर बेड तक खेसारी लाल ने जो किया, Video हो गया वायरल

Khesari Lal Yadav Video: खेसारी लाल का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो अपनी पत्नी को अकेले घर पर छोड़कर चले जाते हैं. इसका बाद उनकी पत्नी को उनकी याद सताने लगती है.

Khesari Lal Yadav Video: खेसारी लाल का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो अपनी पत्नी को अकेले घर पर छोड़कर चले जाते हैं. इसका बाद उनकी पत्नी को उनकी याद सताने लगती है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kly

Khesari Lal Yadav Video

Khesari Lal Yadav Video: भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों और गानों को लेकर हर जगह छाए रहते हैं. खेसारी लाल की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबी फैन फॉलोइंग हैं और वो टॉप एक्टर्स में से एक हैं. एक्टर ने साल 2012 में आई फिल्म  'साजन चले ससुराल' से डेब्यू किया था और इसमें उन्हें लोगों से इतना ज्यादा प्यायर मिला कि एक्टर ने फिर कभी भी पीछे पलटकर नहीं देखा. एक्टर की आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहता है. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी पत्नी को अकेले घर पर छोड़कर चले जाते हैं. इसका बाद उनकी पत्नी को उनकी याद सताने लगती है. ये सुनकर एक्टर क्या करते हैं. चलिए आपको बताते हैं. 

Advertisment

सोफे से लेकर बेड तक किया रोमांस

दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो खेसारी लाल यादव के म्यूजिक वीडियो का है. जो इस साल अप्रैल में रिलीज किया गया था, इस गाने का नाम 'कोरवा में सुता के' है, जिसे  खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. वीडियो में खेसारी और एक्ट्रेस नीतू यादव की जोड़ी को दिखाया गया है, जिसमें दोनों ने पति-पत्नी का रोल निभाया है. गाने में दिखाया गया है कि खेसारी अपने पत्ननी नीतू को घर पर अकेले छोड़कर चले जाते हैं, जिसके बाद नीतू को अपने उनकी खूब याद सताती है.  फिर दोनों बाते करते हैं और सोफे, बेड से लेकर बंद कमरे तक, रोमांस के बारे में सोचते हैं.  दोनों खट्टी-मीठी नोंकझोंक भी करते हैं. 

खेसारी लाल यादव का करियर

खेसाली लाल यादव ने अपनी जिंदगी में कई परेशानियों का सामना किया है. इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक्टर की परिवार की हालत ठीक नहीं थी और वो सड़कों पर लिट्टी-चोखा बेचा करते थे. लेकिन आज एक्टर की भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब तूती बोलती है. आज उनके पास नाम, पैसा, शोहरत सबकुछ हैं. एक्टर की नेटवर्थ (Khesari Lal Yadav Networth) की बात करें तो ये करीब 18 से 20 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

ये भी पढ़ें- नहाते हुए लोगों के सामने सपना चौधरी ने मचाया ऐसा बवाल, देखकर भीड़ ने उतार फेंके कपड़े

ये भी पढ़ें- अमिताभ संग शाम गुजारने के लिए रेखा ने दांव पर लगाया था करियर, डायरेक्टर संग की ऐसी हरकत, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Entertainment News Entertainment News in Hindi Khesari lal yadav Bhojpuri Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav khesari lal yadav ka new song Khesari Lal Yadav New Song Khesari Lal Yadav New Video Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav Khesari Lal Yadav Ka Gana Khesari Lal Yadav movie मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment