/newsnation/media/media_files/2025/05/29/AhvlLMfZObjpeNmvyOj8.jpg)
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: आज के दौर में भोजपुरी गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं, यही वजह है कि आए दिन कोई ना कोई गाना यूट्यूब पर वायरल होता रहता है. खासकर भोजपुरी सिनेमा के एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने तो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद है. उनके गाने रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगते हैं. इन दिनों यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव और डायना खान (Diana Khan) का गाना 'पलंग टुटेला' (Palang Tutela) छाया हुआ है. जिसमें दोनों बोल्ड अवतार में रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखें खेसारी
'पलंग टुटेला' गाने में डायना खान शिकायती लहजे में खेसारी लाल यादव से कहती हैं कि उनके छूने से अंग-अंग टूटने लगा है, 'अलंग टूट रहा है, पलंग टूट रहा है.' इस गाने में एक्ट्रेस का अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है, गाने में खेसारी लाल और डायना कभी रोमांस तो कभी डांस करते दिख रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने को खेसारी लाल ने करिश्मा कक्कड़ के साथ मिलकर गाया है. इस बेहतरीन गाने के बोल गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही कम्पोज किया है. वहीं,
यूट्यूब पर जमकर सुन रहे लोग
बता दें, लोगों को ये गाना इतना ज्यादा पसंद है कि इसे यूट्यूब पर 12 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका है. गाने की बात करे तो ये भोजपुरी फिल्म 'रंग दे बसंती' (Rang De Basanti) से है. प्रेमांशु सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रंग दे बसंती' में खेसारी लाल यादव डबल रोल में हैं. उन्होंने बाप और बेटे दोनों का किरदार निभाया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा डायना खान, रति पांडेय, मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, अमिताभ भट्टाचार्य, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, अमित तिवारी ने काम किया है.
ये भी पढ़ें- Maa Trailer Out: खौफनाक है हॉरर फिल्म 'मां' का ट्रेलर, बेटी को राक्षसों से बचाती नजर आई काजोल