/newsnation/media/media_files/2025/05/29/COcpUD5AFZMg1xUfypFa.jpg)
Maa Trailer Out
Maa Trailer Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म मां को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जब से उनकी हॉरर-थ्रिलर फिल्म मां की अनाउंसमेंट हुई थी तब से ही फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में काजोल अपनी बेटी को राक्षसों से बचाने के लिए हर किसी से लड़ने के लिए तैयार नजर आ रही हैं.
कैसा है फिल्म मां का ट्रेलर?
ट्रेलर की शुरुआत एक कार सीन से होती है. जिसमें काजोल अपनी बेटी के साथ कहीं जाती नजर आ रही हैं, तभी उनकी बेटी को पेट में दर्द होता है और पूछती है कि कब पहुंचेंगे तो वो अपनी बेटी को कहती हैं कि कहीं होटल पर वो गाड़ी रोकेंगी. तभी उनकी गाड़ी पर राक्षस हमला करता है. उसके बाद अगला सीन एक महल का दिखाया जाता है, जहां काजोल अपनी बेटी से कहती है कि अपनी मां को बिना बताए कही मत जाना. फिर काजोल की बेटी एक हवेली में जाती है, जहां उसे राक्षक खींच लेता है. यहां से कहानी नया मोड लेती है.
अब काजोल की बेटी मुसीबत में पड़ जाती है और कैसे काजोल उसे बचाएगी यही फिल्म में देखने को मिलेगा.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, काजोल की फिल्म मां देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने मिलकर बनाई है. इससे पहले भी अजय की कंपनी आर माधवन और ज्योतिका स्टारर ‘शैतान’ नाम की हॉरर फिल्म लेकर आए थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं, अब इसी तरह की हॉरर फिल्म लेकर काजोल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. हालांकि, मां कि कहानी पिछले साल रिलीज हुई शैतान से बिल्कुल अलग है. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. काजोल के अलावा इस फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- TRP List: इस हफ्ते टॉप 5 में भी जगह नहीं बना पाया 'अनुपमा', इस शो ने नंबर 1 पर मारी बाजी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us