/newsnation/media/media_files/2025/05/29/L0ASIfWSK59IuYubV1qF.jpg)
काका के बारे में इस एक्ट्रेस ने कह दी इतनी बड़ी बात
Rajesh khanna: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. करीब 20 सालों तक उन्होनें बॉलीवुड में अपना बेजोर दम दिखाया हैं. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड में 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले वह पहले सुपरस्टार थे. वह अपने दौर के सबसे महंगे और मोटी फीस पाने वाले स्टार थे. यही वजह है कि राजेश खन्ना के सिर पर सफलता चढ़कर बोलती थी. इस बात का खुलासा अब हाल ही में एक एक्ट्रेस ने भी किया है.
कौन हैं वो एक्ट्रेस?
दरअसल, जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो मौसमी चटर्जी हैं, जो अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. उन्होंने'अंगूर', 'मंजिल', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'प्यासा सावन', 'घर एक मंदिर' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इस वक्त मौसमी चटर्जी अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अमिताभ और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स की पोल-पट्टी खोली है.
राजेश खन्ना को मैसमी ने कहा 'घमंडी'
जी हां, अपनी बेबाकी के लिए मशहूर मौसमी चटर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसकी वजह से वह इस वक्त खबरों में बनी हुई हैं. इस इंटरव्यू में मौसमी ने अपनी फिल्मी करियर से लेकर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना तक के बारे में बात की. जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर ये कहा कि वह अपनी इमेज के शिकार हैं और ज्यादातर वक्त एक्टिंग ही करते रहते हैं. तो वहीं उन्होंने इस दौरान उन्होंने राजेश खन्ना के बारे में भी बात की और उन्हें 'घमंडी' बताया.
काका के बारे में मौसमी ने कह दी इतनी बड़ी बात
मौसमी ने कहा कि राजेश खन्ना का स्टारडम ऐसा था कि लड़कियां उनकी फोटोज से शादी कर लेती थीं. लोग उनकी कार के पहियों के नीचे की धूल के लिए भी लड़ते थे. महिलाएं तो उनके पैर की धूल को अपने सिर पर लगाती थीं. वहीं जब इंटरव्यू के दौरान मौसमी से अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के बीच क्या अंतर के बारे में पूछा गया तो इस पर मौसमी ने कहा, ‘अमिताभ अपार सफलता के बावजूद भी जमीन से जुड़े रहे हैं. लेकिन राजेश खन्ना असफल रहे. वह अपनी सफलता से बहुत खुश थे. मैंने अमिताभ बच्चन को कभी चाटुकारों के साथ नहीं देखा. हालांकि, राजेश खन्ना हमेशा इन लोगों से घिरे रहते थे, उन्हें उस ध्यान और लाड़-प्यार की जरूरत थी. जैसा कि कहावत है: ‘एक अनपढ़ गुंडा और एक पढ़े-लिखे गुंडे में बहुत फर्क होता है’. अब मौसमी अपने इस इंटरव्यू को लेकर इस वक्त खबरों में छाई हुई हैं.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की हरकतों का मौसमी चटर्जी ने किया पर्दाफाश, उनकी इमेज के बारे में कह डाली इतनी बड़ी बात