पिछले कई सालों से चलते आ रहे इस क्विज शो का ये सीजन 16 शुरू हो रखा है. इस शो पर सालों से कई लोगों का इमोशन्स, बहुत मजबूरी भरे पलों और खुशियों को इस मंच पर लोगों ने देखा है. कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ होस्ट अमिताभ बच्चन के भी कई रूप हमने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर देखे हैं. ऐसा भी बहुत सी बार हुआ जब बिग बी किसी बात के बाद अपनी आंखों से आंसूं छलकने से नहीं रोक पाए. अमिताभ को यूं इमोशनल होते देख जनता की भी आंखें नम हो ही जाती हैं.
इस बात पर हुए भावुक
वहीं हाल ही में एक एपिसोड में भी अमिताभ बच्चन को भावुक देखा गया है. शो में आए दिव्यांग कंटेस्टेंट अमित कुमार साध की आपबीति सुनकर बिग बी एक बार फिर इमोशनल नजर आए. केबीसी का पूरा सेट भावुक दिखा. अमित ने बताया जवानी में उनका बाइक से एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में उनका बायां हिप, शोल्डर और नर्व डैमेज हुआ था.
3 महीने बाद हुआ पिता का निधन
डॉक्टर्स ने उनके पिता को बताया कि उन्हें डर है कि उनका बेटा शायद अब कभी चल न सके. अमित के एक्सीडेंट के 3 महीने बाद पिता का निधन हो गया था. पिता के जाने के बाद अमित की लाइफ में काफी स्ट्रगल आया. उन्होंने आर्थिक तंगी देखी. लाइफ में नॉर्मल होने में उन्हें 2 साल का वक्त लगा था.
वाइफ ने दिया साथ
अमित ने बैक टू नॉर्मल होने का क्रेडिट अपने दोस्तों को दिया. मुश्किल हालातों से अमित ने हार नहीं मानी और लाइफ में रिस्क लेते रहे. अमित की बताया वो अपनी पत्नी प्रीति के बिना लाइफ अधूरी मानते हैं. प्रीति बचपन से सेरेब्रल पाल्सी से ग्रर्सित रहीं हैं. वो लंगड़ाकर चलती हैं.
अमिताभ बच्चन हुए भावुक
उनका एक बेटा भी है. कपल को डर था वो बेटे की परविश कैसे करेंगे, कैसे उसके पीछे भागेंगे. बेटे ने पेरेंट्स की फिजीकल कंडीशन को मैच्योरिली हैंडल किया. अमित की कहानी सुन केबीसी का सेट उदासी से भर जाता है. हर किसी की आंखें नम दिखीं. अमिताभ भी भावुक नजर आए.
ये भी पढ़ें- अर्जून कपूर को छोड़ एक्स हसबैंड के साथ दिखी मलाइका अरोड़ा? लोगों ने कहा- इसे कहते हैं...
ये भी पढ़ें- स्टेज पर नाचने वाली अब बॉलीवुड में बिखेरेंगी जलवा, इस डायरेक्टर ने किया फिल्म ऑफर