/newsnation/media/media_files/2025/10/28/amitabh-bachchan-shubman-gill-2025-10-28-15-32-25.jpg)
Amitabh Bachchan-Shubman Gill Photograph: (Social Media)
Kaun Banega Crorepati 17: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को एक्टिंग करना तो पसंद है ही, इसके अलावा वो खेल में भी काफ रूची रखते हैं. एक्टर को क्रिकेट से लेकर कब्बड़ी तक काफी पसंद हैं. इन दिनों बिग बी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 17 (Kaun Banega Crorepati Season 17) होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने भारतीय युवा क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) की जमकर तारीफ की. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा?
बिग बी ने किया क्रिकेट से जुड़ा सवाल
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) केबीसी 17 (के मंच पर अकसर अपने पुराने किस्से या दिल की बात करते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से क्रिकेट को लेकर सवाल किया. सवाल ये था- मई 2025 में इंडियन मैन्स टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान कौन बना था? मगर कंटेस्टेंट जवाब नहीं दे पाया. उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट नहीं देखते हैं. फिर लाइफलाइन के यूज के बाद कंटेस्टेंट ने जवाब दिया- शुभमन गिल. वहीं, जैसे ही अमिताभ बच्चन उ ने शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम सुना तो वो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए .
शुभमन गिल की तारीफ में क्या कहा?
अमिताभ बच्चन ने आगे शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा- 'इतने छोटे हैं और इतना अच्छा खेलते हैं. प्रेरणा बन गए हैं. बहुत अद्भुत खेलते हैं, इसलिए तो कप्तान बनाया गया है.' वहीं, अमिताभ बच्चन से शुभमन गिल की तारीफ सुनकर क्रिकेटर के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
बता दें, बिग बी को क्रिकेट बेहद पसंद हैं. वो अक्सर अपने एक्स अकाउंट और ब्लॉग पर क्रिकेट और टीम इंडिया के मैचों के बारे में लिखते रहते हैं. वहीं, इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 फाइनल मैच देखने के लिए वो मुंबई के आइकॉनिक वानखेड़े स्टेडियम भी पहुंचे थे. जिसके तस्वीरें खूब वायरल हुई थी.
ये भी पढ़ें- '15 दिन हो गए उसके बिना', बच्चों से मिलने के लिए तड़प रही माही विज, तलाक की खबरों के बीच शेयर की वीडियो
ये भी पढ़ें- 'अपनी बहन के साथ सो जाएंगे?', Bigg Boss 19 से बाहर निकलते ही भड़के बसीर, सलमान खान पर भी उठाए सवाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us