/newsnation/media/media_files/2025/10/28/baseer-bob-2025-10-28-13-58-17.jpg)
Baseer Bob Photograph: (Social Media)
Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों लोगों का मनोरंजन कर रहा है. हाल ही में शो ने बसीर अली (Baseer Ali) और नेहल चुडासमा बाहर हो गए हैं. दोनों के एविक्शन ने ऑडियंस के साथ-साथ घर वाले भी हैरान थे. वहीं, अब घर से बेघर होते ही बसीर का इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपना एविक्शन अनफेयर बताया है. इस दौरान बसीर ने गेम में उनके पीठ पीछे हुई बातों का भी जिक्र किया, जिसे लेकर विकेंड का वॉर में बात नहीं की गई. इतना ही नहीं, बसीर ने सलमान खान (Salman Khan) पर भी सवाल उठाए, चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?
बसीर ने एविक्शन को बताया अनफेयर
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के कंटेस्टेंट रह चुके बसीर अली (Baseer Ali) ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने एविक्शन को अनफेयर बताया. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि मेरा सफर इतनी जल्दी खत्म नहीं होना चाहिए था. मैंने इस सीजन में शो को बहुत कुछ दिया और यह मेरे लिए एक मजेदार सफर रहा. कोई बात नहीं, अगर मेरा बिग बॉस सफर यहीं खत्म होना था, तो मैं इसे एक्सेप्ट करता हूं. मेरा मानना है कि कई और लोग भी हैं जो एलिमिनेट हो सकते थे. मैं इस बात का सपोर्ट नहीं करता कि कोई दूसरे की जगह बाहर जाए. मुझे सच में लगता है कि मेरे वोट दूसरों से कम नहीं हो सकते थे. मैं यह कभी नहीं मान सकता कि मुझे कम वोटों की वजह से बाहर किया गया.'
बसीर अली ने उठाए सवाल
वहीं, बसीर से इंटरव्यू में जब पूछा गया कि मालती और अमाल ने उनकी सेक्शुएलिटी पर सवाल उठाए. तो इस पर बसीर ने कहा- 'मुझे इस शो से बाहर आने के बाद पता चला. बिग बॉस और सलमान खान ने भी इस बात को अड्रेस क्यों नहीं किया? वहीं, बसीर अली नेप्रणित मोरे की बात पर भी रिएक्शन दिया. दरअसल, प्रणित ने उनके लिए कहा था- 'इसके लिए तो इसकी बहन भी चलेगी.' इस पर बसीर ने कहा- 'इसका क्या मतलब है? कि बसीर अपनी बहन के साथ सो जाएंगे? ये क्लिप बिग बॉस की ओर से बाहर भी डाली गई है, जो सोशल मीडिया पर चल रही है तो बिग बॉस का नहीं बनता था कि प्रणित से वीकेंड का वार में पूछा जाए? इस बात पर सलमान सर ने भी बात नहीं की.'
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अशनूर-अभिषेक ने तोड़ा घर का रूल, बिग बॉस ने उठाया ऐसा कदम, घरवालों को भुगतनी पड़ी सजा
ये भी पढ़ें- 'Bigg Boss 19' से एविक्ट होते ही इस कंटेस्टेंट के हाथ लगा 'Naagin 7', अब एकता के शो में मचाएगा धमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us