'Bigg Boss 19' से एविक्ट होते ही इस कंटेस्टेंट के हाथ लगा 'Naagin 7', अब एकता के शो में मचाएगा धमाल

Bigg Boss 19 Contestant in Naagin 7: 'बिग बॉस 19' में नजर आया ये कंटेस्टेंट अब नागिन 7 में लोगों को एंटरटेन करता नजर आ सकता है. चलिए जानते हैं, इसका नाम.

Bigg Boss 19 Contestant in Naagin 7: 'बिग बॉस 19' में नजर आया ये कंटेस्टेंट अब नागिन 7 में लोगों को एंटरटेन करता नजर आ सकता है. चलिए जानते हैं, इसका नाम.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Naagin 7 (1)

Naagin 7 Photograph: (Colors Instagram)

Bigg Boss 19 Contestant in Naagin 7: एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरमैचुरल शो 'नागिन 7' को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है. मेकर्स एक के बाद एक इसका प्रोमो रिलीज कर रहे हैं. हालांकि अभी तक ये रिवील नहीं किया गया है कि शो में कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे. इस बीच अब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नागिन 7 का हिस्सा हाल ही में बिग बॉस 19 में नजर आया एक कंटेस्टेंट हो सकता है. चलिए जानते हैं, क्या है इस एक्टर का नाम?

Advertisment

कौन है बिग बॉस 19 का ये कंटेस्टेंट?

दरअसल, यहां बात हो रही है,  बसीर अली (Baseer Ali) की. जी हां,  'टेली चक्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर को नागिन 7 के अपकमिंग सीजन के लिए फाइनल कर दिया गया है. बसीर का इस सीरियल में क्या रोल होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई  खबरों के अनुसार बसीर जल्द ही 'बिग बॉस 19' के घर से बाहर होने वाले हैं. बिग बॉस 19 में बसीर को मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार वीकेंड के वार में डबल एविक्शन होने वाला है, और इस बार बसीर और नेहल चुडासमा घर से बेघर हो जाएंगे. 

नागिन 7 का नया प्रोमो 

वहीं, हाल ही में 'नागिन 7' का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. प्रोमो में एक एक्ट्रेस नजर आ रही है, हालांकि उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में फैंस अब ये जानने को बेता हैं कि इस बार आखिर 'नागिन' का आइकॉनिक रोल कौन प्ले कर रहा है. सोशल मीडिया पर लीड एक्ट्रेस के तौर पर दो हसीनाओं का नाम सामने भी आ रहा है, जिनमें से एक हैं प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) तो दूसरी हैं ईशा मालवीय (Isha Malviya), अब देखान होगा कौन होती है नई नागिन.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बसीर-नेहल की 'फेक लव स्टोरी' का नहीं चला जादू, डबल एविक्शन में दोनों होंगे बाहर

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi ekta kapoor naagin 7 Naagin 7 baseer ali Bigg Boss 19:
Advertisment