/newsnation/media/media_files/2025/10/25/baseer-nehal-2025-10-25-13-52-38.jpg)
Baseer-Nehal Photograph: (JioHotstar)
Bigg Boss 19: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से लड़ते हैं. इन दिनों घर में कई पुरानी दोस्ती का द एंड हो रहा है. वहीं, पिछले दिनों से घर में नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) और बसीर अली (Baseer Ali) के बीच लव एंगल देखने को मिल रहा है. जिसे घर वालों ने फेक बताया था. वहीं, अब सलमान भी इस विकेंड इस पर सवाल उठाने वाले हैं. वहीं, घर में डबल एविक्शन में भी नेहल और बसीर का नाम सामने आ रहा है. चलिए जानते हैं.
बसीर-नेहल की क्लास लगाएंगे सलमान
बिग बॉस 19 के घर में इस समय बदलते रिश्तों को देख फैंस तो हैरान है ही, साथ ही वीकेंड का वार में सलमान खान भी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं. इस दौरान सलमान बसीर और नेहल के रिश्ते पर भी सवाल उठाते हैं और दोनों की लव-स्टोरी को कंफ्यूज बताते हैं. सलमान ने उन दोनों से कहा- 'बसीर और नेहल आप दोनों को आग क्यों लगी? क्योंकि हमें याद है कि आप दोनों ने एक दूसरे के बारे में क्या-क्या नहीं बोला.' इसके बाद नेहल और बसीर गुमसुम नजर आए. इस बीच अब हैरान कर देने वाली खबर ये है कि दोनों ही इस हफ्ते घर से बाहर हो जाएंगे.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/25/bbtak-2025-10-25-14-05-51.jpg)
डबल एविक्शन में होंगे बाहर
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए बसीर अली, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और नेहल चुडासमा नॉमिनेट हुए थे. ऐसे में नेहल और बसीर दोनों ही घर से बाहर होने वाले हैं. बीबी तक के मुताबिक दोनों एक साथ घर से आउट हो जाएंगे और इस बार कोई सीक्रेट रूम या कोई ड्रामा नहीं होगा, सच में दोनों बेघर होंगे. बता दें, इससे पहले नेहल एक बार घर से आउट हो चुकी हैं, हालांकि तब उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया था. लेकिन इस बार मेकर्स का ऐसा प्लान नहीं है. वहीं, नेहल और बसीर जैसे स्ट्रॉग कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने की खबर से कुछ निराश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बीच गेम से ही बाहर होगा ये कंटेस्टेंट? इस बार मेकर्स कर सकते हैं डबल एविक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us