Bigg Boss 19: बीच गेम से ही बाहर होगा ये कंटेस्टेंट? इस बार मेकर्स कर सकते हैं डबल एविक्शन

Bigg Boss 19: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन धमाका देखने को मिल रहा है. इस बीच अब खबर है कि शो का फेमस कंटेस्टेंट घर से बेघर हो सकता है.

Bigg Boss 19: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन धमाका देखने को मिल रहा है. इस बीच अब खबर है कि शो का फेमस कंटेस्टेंट घर से बेघर हो सकता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar)

Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में जबरदस्त धमाका देखने को मिल रहा है. शो अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच रहा है और ऐसे में घर में बनी दोस्ती में दरार देखने को मिल रही है. पहले नेहल-फरहाना और फिर तान्या और नीलम की दोस्ती भी टूट गई है.वहीं, अब सो को लेकर नया अपडेट सामने आया है. पिछले हफ्ते दिवाली के मौके पर मेकर्स ने घर से किसी को भी बेघर नहीं किया था. लेकिन अब बताया जा रहा है कि मेकर्स इस बार डबल एविक्शन करके गेम में बड़ा ट्विस्ट ला सकते हैं.

Advertisment

घर से कौन होगा बाहर?

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के फैनपेज यानी बीबीतक के मुताबिक, 'बिग बॉस 19' से अमाल मलिक (Amaal Malik) बाहर हो सकते हैं. हालांकि वो वोट की वजह से नहीं, बल्कि अपनी सेहत की वजह से बाहर होगा. बताया जा रहा है कि अमाल स्वास्थ्य के कारण केवल कुछ ही दिनों लिए घर से बाहर रहेंगे फिर वो वापस शो में एंट्री लेंगे. हालांकि इस बीच मेकर्स एक बड़ा ट्विस्ट लाने की तैयारी में हैं. अमाल के जाते हैं घर से एक शॉकिंग एविक्शन  होने वाला है, जिसे सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा.

सीक्रेट रूम से आएगा ट्विस्ट

'बिग बॉस 19' के शो में मजा तब आएगा जब अमाल मलिक घर में वापस आएंगे तो पहले उन्हें कुछ वक्त के लिए  सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा.  'बिग बॉस तक' की ओर से ये जानकारी तो दी गई है, हालांकि मेकर्स की ओर से इसे लेकर अभी तक कुछ  ये आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि अमाल और शहबाज की दोस्ती देखकर माना जा रहा है कि मेकर्स शहबाज को सीक्रेट रूम में भेज सकते हैं, जिस तरह से बिग बॉस 13 में मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा  को कुछ वक्त के लिए सीक्रेट रूम में भेजा था. अब देखना होगा कि अपकमिंग एपिसोड में क्या धमाल होता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या का फूटा गुस्सा, टूटी नीलम संग दोस्ती, फरहाना ने भी कह दी ऐसी बात

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Bigg Boss 19 Updates bigg boss 19 news Bigg Boss 19: amaal malik
Advertisment