Bigg Boss 19: तान्या का फूटा गुस्सा, टूटी नीलम संग दोस्ती, फरहाना ने भी कह दी ऐसी बात

Bigg Boss 19 Updates: नॉमिनेशन टास्क के बाद अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जहां तान्या पर पूरे घरवालें बरसते नजर आ रहे है. साथ ही पहली बार तान्या को गुस्से में चिल्लाते भी देखा गया.

Bigg Boss 19 Updates: नॉमिनेशन टास्क के बाद अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जहां तान्या पर पूरे घरवालें बरसते नजर आ रहे है. साथ ही पहली बार तान्या को गुस्से में चिल्लाते भी देखा गया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg boss 19 updates tanya and Neelam got into big fight break their friendship

Bigg Boss 19 Updates

Bigg Boss 19 Updates: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19 ' में जबरदस्त धमाका देखने को मिल रहा है. शो में रिश्ते को लेकर तनातनी चल रही है. फिनाले के दिन पास आते ही घर में बनी दोस्ती में दरार आने वाली है. जी हां, तान्या और नीलम दोस्ती का द एन्ड हो चूका है. हाल ही में मेकर्स ने प्रोमो जारी कर ये खबर कंफर्म कर दी है. जिसके बाद प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, कि तान्या और नीलम कि दोस्ती में क्यों आई दरार.

Advertisment

तान्या और नीलम की टूटी दोस्ती 

लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि बैडरूम में तान्या मित्तल बेड बना रही थी तब उनकी दोस्त नीलम गिरी उनसे कहती हैं, 'दोस्ती में मुझे दोगलापंती बिल्कुल नहीं चाहिए, दोस्ती वहां पर एकदम खत्म हो जाती है' ये सुनकर तान्या कहती है- 'अब तम्हारी मेरी दोस्ती खत्म' इसके बाद नीलम गुस्से में घरवालों के सामने जाकर तान्या से पूछती है कि वो 'फरहाना से क्यों बात करती हैं? मुझे सबसे ज्यादा इस घर में फरहाना ने रुलाया है, तो भी तान्या जो मेरी दोस्त है वो फरहाना से क्यों बात करती है.'

घरवालों तान्या की क्लास लगाई

बता दें, जब नीलम ने  घरवालों के सामने तान्या से सवाल पूछा तब वहां मौजूद अमाल और बसीर ने भी तान्या को खूब खरी-खोटी सुनाई. इसके साथ नेहल तान्या को वाहियत इंसान कहती है. वहीं, अमाल कहते हैं, 'जो नीलम का नहीं हो सकता वो हमारी भी क्यों होगी' जिसके बाद बसीर बोलते हैं- ' अब इसे मजा आ रहा है क्योंकि सब तेरे बारे में बात कर रहे हैं. तभी वहां मौजूद नेहल कहती है-, 'तान्या आप बहुत ही वाहियात किस्म की इंसान हैं.' जिस पर अमाल कहते हैं- 'अब इसे मजा आ रहा है क्योंकि सब इसके बारे में बात कर रहे हैं. ऐसे में नेहल भी कहती हैं, 'अब ये विक्टिम कार्ड खेल रही है' इसके बाद तान्या गुस्से से नेहल पर चिल्लाते हुए कहती हैं कि, 'चुप हो जाओ अब.' अब ऐसे में आने वाला एपिसोड बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है, जहां घर में एक बाद एक दोस्ती में दरार देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी कभी बहुत थी' शो में स्मृति ईरान संग बिल गेट्स भी आएंगे नजर, मेकर्स ने जारी किया प्रोमो

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bhojpuri actress Neelam Giri tanya mittal tanya neelam friendship end bigg boss promo out Bigg Boss Promo bigg-boss
Advertisment