'क्योंकि सास भी कभी बहुत थी' शो में स्मृति ईरान संग बिल गेट्स भी आएंगे नजर, मेकर्स ने जारी किया प्रोमो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' के नए सीजन में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला हैं. सरप्राइज कैमियो को लेकर शो चर्चा में हुआ हैं. ऐसे में सीरियल के सरप्राइज कैमियो को लेकर एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' के नए सीजन में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला हैं. सरप्राइज कैमियो को लेकर शो चर्चा में हुआ हैं. ऐसे में सीरियल के सरप्राइज कैमियो को लेकर एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
smriti irani confirms bill gates surprise entry in tv show kyunki saas bhi kabhi bahu thi season 2

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

KyunkiSaasBhi Kabhi Bahu Thi 2:टीवी की आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहुत थी' अपने नए सीजन के साथ फिर से छोटे पर्दे पर धमाल मचा रहा है. सालों बाद इस शो की वापसी ने फंस के बीच पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. दूसरे सीजन को भी दर्शकों से पहले की तरह जबरदस्त प्यार मिल रहा है. इसी बीच स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहुत थी 2' में आने वाले एपिसोड्स में ऐसा बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसके किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी, यही वजह है कि शो दोबारा से टीआरपीलिस्ट में अपनी मजबूत जगह बना रहा है.

Advertisment

मेकर्स ने जारी किया नया प्रोमो

भारतीय टीवी के सबसे चौंकने वाले पलों में से एक में, 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में एक ऐसा सरप्राइजकैमियो दिखने वाला है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. हाल ही में जारी प्रोमो में तुसली को वीडियोकॉल पर किसी ग्लोबलस्टार से बात करते देखा गया है, और अब इस रहस्यमयी शख्स की पहचान आखिरकार सामने आ गई है.

सरप्राइजकैमियो में इस बड़े शख्सियत की होगी एंट्री

टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार वजह है इसका अब तक का सबसे बड़ा सरप्राइजकैमियो. शो के प्रोमो में देखा जा रह है की स्मृति ईरानी के साथ वीडियोकॉल पर नजर आने वाले व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि माइक्रोसोफ्ट को-फाउंडर और मशहूर बिजनेसमैन बिल गेट्स हैं. जी हां, यह सच है कि तुलसी अब बिल गेट्स से बातचीत करती दिखाई देंगी, इस वायरल खबर को खुद एक्ट्रेस ने मीडिया हाउस से खास बातचीतकरते हुए कंफर्म किया है.

एक्ट्रेस ने कहा कि, 'यह भारतीय मनोरंजन जगत के लिए एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि यह महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को मुख्यधारा में लाने कि दिशा में एक मजबूत कदम है. बता दें, यह बिल गेट्स कि दूसरी टीवी अपीयरेंस होगी. जी हां, इससे पहले वे ‘द बिगबैंगथ्योरी’ में थी में नजर आ चुके हैं. 

ये भी पढ़ें:  sezThamma और Ek Deewane ki Deewaniyat, जानें दूसरे दिन किस फिल्म ने की ज्यादा कमाई

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi TV serial Smirti Irani kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 bill gates cameo Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Advertisment