Bigg Boss 19: अशनूर-अभिषेक ने तोड़ा घर का रूल, बिग बॉस ने उठाया ऐसा कदम, घरवालों को भुगतनी पड़ी सजा

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' के अपकमिंग एपिसोड में अशनूर-अभिषेक घर का रूल तोड़ने वाले हैं. जिसके बाद गुस्से में बिग बॉस बड़ा कदम उठाएंगे.

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' के अपकमिंग एपिसोड में अशनूर-अभिषेक घर का रूल तोड़ने वाले हैं. जिसके बाद गुस्से में बिग बॉस बड़ा कदम उठाएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ashnoor-Abhishek

Ashnoor-Abhishek Photograph: (JioHotstar)

Bigg Boss 19: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो का लेटेस्ट विकेंड का वार बेहद ही शॉकिंग रहा, जब घर से दो स्ट्रॉग कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) और बसीर अली (Baseer Ali) एविक्ट हो गए. वहीं, घर वाले भी दोनों के एलिमिनेशन से हैरान थे. इस बीच अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अशनूर (Ashnoor Kaur) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) घर का अहम नियम तोड़ते दिखे. जिसकी सजा बिग बॉस ने घरवालों को दी.

Advertisment

कैप्टन ने सजा ना देने का फैसला लिया

बिग बॉस के मेकर्स ने जो नया प्रोमो जारी किया है, उसमें सभी घरवाले असेंबली रूम में बैठे हैं और आपस में अशनूर और अभिषेक की गलती पर बात कर रहे हैं. ऐसे में कुनिका सदानंद दोनों को गलत बताते हुए सजा सुनाने की बात कहती हैं.फिर गौरव कहते हैं कि एक गलती तो माफ होनी चाहिए, सजा सुनाना गलत होगा. वहीं, शहबाज और अमाल गौरव संग लड़ते नजर आए. फिर बिग बॉस ने कैप्टन होने के नाते मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) से इस मुद्दे पर उनका डिजीशन मांगा. इसके बाद मृदुल ने दोनों को सजा ना देने का फैसला किया. 

अशनूर-अभिषेक ने कौन सा नियम तोड़ा?

हुआ यूं कि  अशनूर और अभिषेक ने घर का अहम रूल तोड़ते हुए नॉमिनेशन डिस्कस किया था. जिसके बाद  बिग बॉस ने घरवालों को उन्हें नॉमिनेट करने या ना करने का फैसला लेने के लिए कहा. ऐसे में कोई किसी डिसीजन पर नही आया. फिर जब कैप्टन  मृदुल ने दोनों को सजा देने से मना कर दिया तो  बिग बॉस ने अपना दांव खेला, जिस वजह से बाकी घरवालों को सजा भुगतनी पड़ी. दरअसल, बिग बॉस ने अशनूर और अभिषेक के अलावा बाकी सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया. अब देखना होगा कि इस फैसले के बाद घर में कैसा माहौल बनता है. 

ये भी पढ़ें- 'Bigg Boss 19' से एविक्ट होते ही इस कंटेस्टेंट के हाथ लगा 'Naagin 7', अब एकता के शो में मचाएगा धमाल

ये भी पढ़ें- 'एक्टिंग से क्या होगा, फॉलोवर्स लाओ', कास्टिंग डिमांड पर छलका एक्ट्रेस का दर्द, लगाई मदद की गुहार

Ashnoor Kaur abhishek bajaj मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19:
Advertisment