/newsnation/media/media_files/2025/12/01/kartik-aaryan-kritika-2025-12-01-20-06-58.jpg)
Kartik Aaryan-Kritika Photograph: (Kritika Tiwari Instagram)
Kartik Aaryan Sister Marriage: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच एक्टर अपने परिवार की जिम्मेदारी भी संभालते नजर आए. दरअसल, कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी (Kritika Tiwari) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वहीं, उनकी हेल्दी सेरेमनी भी हो चुकी है जिसकी वीडियो और फोटोज तेजी से वारल हो रहा है. अपनी बहन की शादी में एक्टर जमकर डांस करते नजर आए.
बहन की हल्दी में जमकर नाचे कार्तिक
सोशल मीडिया पर कार्तिक (Kartik Aaryan) की बहन की बल्दी सेरेमनी की ढेर सारी फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है. कार्तिक के फैन पेज ने हल्दी सेरेमनी की एक झलक शेयर की है, जिसमें कार्तिक सफेद कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, एक्टर सभी लोगों के साथ कजरा रे गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. एक्टर के साथ उनकी बहन कृतिका और उनकी मां भी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. कार्तिक का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बहन को हल्दी लगाते और फूल बरसाते नजर आए.
कब और किससे हो रही शादी?
बीते दिन ही कार्तिक की बहन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां वो परिवार के साथ शादी के लिए होमटाउन ग्वालियर रवाना होती दिखी थीं. इस वीडियो में कृतिका ने अपने होने वाले दूल्हे की झलक भी दिखाई थी. उन्होंने हैशटैग 'टिकी' से अपनी शादी को नाम दिया है. इन सबके बीच कार्तिक के फैंस ये जानना चाह रहे हैं कि एक्टर की बहन किससे शादी करने जा रही हैं. तो आपको बता दें कि एक्टर के जीजा का नाम रिवील नहीं किया गया है. लेकिन हैशटैग से साफ है कि उनका नाम 'T' से शुरू होता है. वहीं, शादी कब होगी इसे लेकर भी कोई खबर सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- World AIDS Day: इवेंट में ऐसी स्कर्ट पहनकर पहुंची बिग बॉस की ये हसीनाएं, इस तरह किया जागरूक
ये भी पढ़ें- Samantha-Raj Nidimoru Net Worth: समांथा या राज, न्यूली वेड कपल में कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us