/newsnation/media/media_files/2025/12/02/karisma-sunjay-2025-12-02-16-56-09.jpg)
KARISMA-SUNJAY Photograph: (Social Media)
Sunjay Kapur Property Conflict: करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) की मौत के बाद से उनकी करोड़ों की संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव (Priya Sachdev) और उनकी मां-बहन के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद लगातार चल रहा है और दोनों ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं. अब एक बार फिर से संजय की मां रानी ने प्रिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संजय की संपत्ति की असली जानकारी छिपाई है. आइए जानते हैं, इस बारे में-
संजय कपूर की प्रोपर्टी को लेकर विवाद
मालूम हो कि लंबे समय से दिल्ली हाई कोर्ट में दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर केस चल रहा है. अब संजय की मां रानी कपूर ने कोर्ट में प्रिया सचदेव पर कई गंभीर आरोप लगाए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रानी ने कहा- ' संजय की मौत के तुरंत बाद प्रिया ने सारी संपत्ति और बिजनेस पर कब्जा करने की कोशिश की. शोक मनाने की बजाय प्रिया का सारा ध्यान 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर था. प्रिया ने कोर्ट में जो संपत्ति की लिस्ट दी है, उसमें महंगे आर्टवर्क, घड़ियां, बैंक अकाउंट, इंश्योरेंस और किराए की कमाई को छिपाया गया है. संजय ने अपनी मौत से एक साल पहले 60 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन प्रिया ने सिर्फ 1.7 करोड़ की संपत्ति दिखाई.'
वसीयत में प्रिया का जिक्र नहीं
रानी कपूर की तरफ से वैभव गग्गर ने अदालत से प्रिया सचदेव और संजय कपूर के दो साल पुरानी संपत्तियों की जानकारी देने का निर्देश देने की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि उनकी मुवक्किल दो साल की जानकारी मांग सकती हैं. उन्होंने कहा कि संजय कपूर के साथ प्रिया की भी संपत्ति की जानकारी दी जाए. इसके अलावा रानी की ओर से ये भी तर्क दिया गया कि उनके पति और उन्होंने मिलकर कंपनी बनाई थी. भले ही संजय कपूर ने सारी संपत्ति प्रिया कपूर को दे दी, लेकिन संजय कपूर की वसीयत में उनका जिक्र तक नहीं है.आखिर यह कैसे हो सकता कि उनके पति द्वारा बनाई गई संपत्ति उनका ही कोई मालिकाना हक नहीं है, जो सिर्फ उन्हीं के लिए छोड़ी गई थी.'
ये भी पढ़ें- सिनेमा ही नहीं अपनी स्टूडेंट लाइफ में भी नंबर वन थे किंग खान, वायरल हुई कॉलेज मार्कशीट
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने इवेंट में कुल देवी के अपमान को लेकर पोस्ट किया शेयर, बताए अपने इंटेंशन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us