रणवीर सिंह ने इवेंट में कुल देवी के अपमान को लेकर पोस्ट किया शेयर, बताए अपने इंटेंशन

Ranveer Singh Apology On Making Joke On Devi: रणवीर ने देवी को ‘भूत’ कहा और ऋषभ की खिल्ली उड़ाई. जिसके बाद अब रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सभी से माफी मांगी है.

Ranveer Singh Apology On Making Joke On Devi: रणवीर ने देवी को ‘भूत’ कहा और ऋषभ की खिल्ली उड़ाई. जिसके बाद अब रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सभी से माफी मांगी है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Ranveer Singh asked for Apology for Making Joke on devi share post

Ranveer Singh Photograph: (Instagram)

Ranveer Singh Apology On Making Joke On Devi: रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर को लेकर तो पहले ही लाइमलाइट में हैं, लेकिन IFFI 2025 के स्टेज पर दिया गया उनका एक बयान एक्टर को ऐसी सुर्खियों में ले आया, जिसकी रणवीर को उम्मीद भी नहीं थी. दरअसल गोवा के इस इवेंट में रणवीर हमेशा की तरह अपने स्टाइल में पहुंचे थे और आते ही उन्होंने कांतारा चैप्टर 1 जमकर तारीफ की और बताया कि थिएटर में फिल्म देखकर वो ऋषभ शेट्टी के जबरदस्त फैन हो गए है. 

Advertisment

आस्था का उड़ाया मजाक 

लेकिन इसी जोश में जब रणवीर (Ranveer Singh) ने चामुंडा देवी का एक्ट रिएक्ट करते हुए कुल देवता को भूत कह दिया, तो मामला तुरंत पलट गया और सोशल मीडिया पर तहलका मच गया, क्योंकि लोगों को लगा कि रणवीर ने आस्था का मजाक बनाया. वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही इंटरनेट पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. रणवीर को फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. जिसके बाद रणवीर के खिलाफ हिंदू जनजागृति समिति ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमे आरोप लगाया गया है कि एक्टर ने चामुंडादेवी का अपमान किया है. इसलिए हिंदू जनजागृति समिति ने रणवीर सिंह से माफी की मांग की है. 

रणवीर सिंह ने मांगी माफी 

वहीं, अब रणवीर सिंह ने चुप्पी तोड़ी और सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर कर कहा, 'मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाइलाइट करना था. हर एक्टर को पता है कि उस सीन को जिस तरह से उन्होंने किया, उसे करने में कितना समय लगेगा, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं. मैंने हमेशा अपने देश की हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास का बहुत सम्मान किया है. अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं'

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार के साथ काम किया, लेकिन फिल्मों ने नहीं, टीवी ने बदली इस एक्टर की किस्मत

Ranveer Singh
Advertisment