सुपरस्टार के साथ काम किया, लेकिन फिल्मों ने नहीं, टीवी ने बदली इस एक्टर की किस्मत

Birthday Special: सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करने के बाद भी बॉलीवुड में वो पहचान नहीं बना पाई जो टीवी पर है. तो चलिए इस खबर में जानते हैं कौन है वो एक्टर

Birthday Special: सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करने के बाद भी बॉलीवुड में वो पहचान नहीं बना पाई जो टीवी पर है. तो चलिए इस खबर में जानते हैं कौन है वो एक्टर

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
apurva Agnihotri birthday special story know his career upcoming serial sehar hone ko hai

Apurva Agnihotri Photograph: (Instagram)

Birthday Special:  बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में कई ऐसे एक्टर रहे हैं जिहोंने बड़े पर्दे पर कदम तो रखा, लेकिन असली पहचान एक्टर को कहीं और जाकर मिली. कुछ चेहरे ऐसे भी रहे हैं. जो शुरुआती फिल्मों में नजर तो आए, लेकिन उनकी असली चमक बाद में सामने आई.इन कलाकारों की खास बात ये होती है कि ये हार नहीं मानते, और नए रस्ते अपनी मेहमत से बनाते हैं. आज हम ऐसी ही एक शांत स्वभाव के, संयमी और बेहद प्रतिभाशाली एक्टर की बात करने वाले हैं.

Advertisment

शाहरुख के साथ किया था काम 

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं सुपरहिट फिल्म परदेस में शाहरुख खान के साथ काम कर चुके अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) हैं. अपूर्व 2 दिसंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रदेश से अपूर्व को अछि पहचान मिली, लेकिन बॉलीवुड में कामयाबी उनकी उम्मीदों जितनी नहीं रही. फिल्मों में बहुत अधिक मौका न मिलने पर एक्टर ने टीवी की ओर रुख किया, जो उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. 

जल्द आएंगे इस शो में नजर 

टीवी शो जैसे जस्सी जैसी कोई नहीं, बिदाई, बेपनाह, अनुपमा जैसे शोज ने एक्टर को घर घर में पहचान दिलाई. आपको बता दें, अपूर्व अपने शांत नेचरम सिंपल लाइफ, फोटोग्राफी और ट्रैवलिंग के शौक के लिए भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी वो हमेशा एक्टिव नजर आते हैं. वहीं, इस खास मौके पर अपूर्व एक बार फिर अपने काम को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां, एक्टर जल्द कलर्स टीवी का नया शो 'सहर होने को है' जिसमें वो डॉ. फ़रीद के किरदार में नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें: 14 साल तक बेचे चिप्स-फाफड़े, फिर 44 में बने हिंदी सिनेमा के स्टार, जानें कौन है ये एक्टर

Apurva Agnihotri
Advertisment