/newsnation/media/media_files/2025/12/02/boman-irani-birthday-special-story-know-his-career-2025-12-02-10-08-16.jpg)
Boman Irani
Birthday Special: बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जो अपने मेहनत, संघर्ष और शांत स्वभाव से ये साबित कर चुके हैं कि सफलता उम्र देखकर नहीं, बल्कि लगन देखकर आती है. एक ऐसे ही कलाकार हैं, जिनका सफर बेहद अनोखा और आने वाले पीढ़ी के लिए इंस्पिरेशन का काम करेंगी. एक्टर ने अपने जिंदगी में कई मोड़ देखे. कभी आर्थिक तंगी, कभी जिम्मेदारियां, लेकिन हर बार उन्होंने अपनी राह खुद बनाई. भले फिल्मों में देर से कदम रखा लेकिन आज उनका नाम इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद और मजबूत एक्टर्स में लिया जाता है.
14 साल की उम्र में बेचे चिप्स और फाफड़े
दरअसल, हम जिनकी कहानी के बारें में बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बोमन ईरानी (Boman Irani) है. बोमन ईरानी 2 दिसंबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो चलिए उनके इस खास मौके पर बोमन के करियर के बारे में जानतें हैं. बता दें, बोमन अपने शुरुआती जीवन में ही पिता को खो दिया था और घर की जिम्मेदारियां मां के साथ बांटनी पड़ीं. पढाई में मन नहीं लगता था और डिस्लेक्सिया के कारण लोग मज़ाक उड़ाते थे, लेकिन उनकी मां ने उनसे हार नहीं मानी. स्पीच थेरेपी, मेहनत और लगातार कोशिशों की वजह से बोमन ने खुद को संभाला. पढाई पूरी की और होटल मैनेजमेंट के बाद मुंबई के ताज होटल में काम किया. फिर मां की तबीयत खराब होने पर उन्होंने 14 साल तक बेकरी संभाली, जहां चिप्स और फाफड़े बनाकर बेचा करते थे.
44 साल की उम्र में बने स्टार
काम के बीच भी उनका दिल एक्टिंग में ही लगता था. धीरे-धीरे एक्टर ने थिएटर जॉइन किया और हंसराज सिंधिया से एक्टिंग की ट्रेंनिंग ली. थिएटर ने बोमन को नई पहचान दी. जिसके बाद लोग एक्टर को नोटिस करने लगे और फ़िल्मी ऑफर आने लगे, लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के चलते बोमन ने कई ऑफर ठुकराए. फिर साल 2001 में बोमन ने कुछ इंग्लिश फिल्मों में काम किया, पर असली पहचान उन्हें 2003 की ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में डॉक्टर अस्थाना के रोल से मिली, वहीं, 44 साल की उम्र में आई यह सफलता उनके लिए टर्निंग पॉइंट बनी.
कई हिट फिल्में की
इसके बाद बोमन ने ‘3 इडियट्स (3 Idiots) ’, ‘हाउसफुल (Housefull)’, ‘तीन पत्ती (Teen Patti)’, ‘युवराज (Yuvvraaj) ’, ‘संजू (Sanju)’ जैसी हिट फिल्में दीं. उनकी खासियत यह है कि वे हर किरदार में गहराई और ईमानदारी डालते हैं. रील में सख्त प्रिंसिपल बनते हैं, लेकिन रियल लाइफ में बच्चों के सपनों को सपोर्ट करने वाले इंसान हैं. बोमन ने निर्देशन भी किया और अपनी अलग पहचान बनाई. आज बोमन ईरानी 65 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित और बहुमुखी कलाकारों में गिने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 'अभी तो शुरुआत भी नहीं की' प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर को लेकर कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us