'अभी तो शुरुआत भी नहीं की' प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर को लेकर कही ये बात

Priyanka Chopra On Her Career: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों और लगातार होने वाले प्रमोशंस को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर कुछ बाते कही है.

Priyanka Chopra On Her Career: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों और लगातार होने वाले प्रमोशंस को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर कुछ बाते कही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Priyanka chopra talked on career in Bollywood and Hollywood know full details

Priyanka Chopra Photograph: (Instagram)

Priyanka Chopra On Her Career: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों और लगातार होने वाले प्रमोशंस को लेकर काफी चर्चा में हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की उनकी जर्नी जीतनी दमदार रही है, उतनी ही दिलचस्प भी है, लेकिन इसके बावजूद प्रियंका का कहना है कि उनका इंटरनेशनल सफर अभी बस शुरू ही हुआ है. 

Advertisment

अभी शुरुआत भी नहीं की है

हिंदी सिनेमा में लगभग हर तरह की भूमिकाएं निभाने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2015 में अमेरिकी शो 'क्वांटिको' के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिसके बाद 'बेवॉच', 'इजंट इट रोमांटिक', 'द व्हाइट टाइगर', 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस', और हालिया  'सिटाडेल' जैसी प्रोजेक्ट्स ने उन्हें ग्लोबल लेवल पर और भी मजबूत पहचान दिलाई. वहीं, प्रियंका ने आईएएनएस से कहती हैं , "मैं इन सब के बारे में थोड़ा सोचती हूं, क्योंकि एक कलाकार होने के नाते मुझे अंग्रेजी भाषा में अभी और भी काम करना है. मुझे लगता है कि मैंने अभी शुरुआत भी नहीं की है. मैंने हिंदी सिनेमा में लगभग हर तरह का काम किया है और अब मैं वैसा ही काम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करना चाहती हूं."

प्रियंका का फोकस सिर्फ अपनी एक्टिंग नहीं है 

प्रियंका का फोकस सिर्फ अपनी एक्टिंग तक सीमित नहीं है. बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो ऐसे प्रोजेक्ट्स कारण चाहती हैं जो संस्कृति से जुड़े हों, और लोगों को प्रेरित करें. साथ ही ये भी बताया कि एक्ट्रेस अपनी प्रोडक्शन कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स के जरिए से भी वो इसी दिशा में काम कर रही हैं. बता दें, 'बॉर्न हंग्री' डॉक्यूमेंट्री एक्ट्रेस के पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले बनी है, जो की साल 2024 में रिलीज हुई थी. 

ये भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़ क्या माधुरी दीक्षित राजनीती में रखेंगी कदम, एक्ट्रेस ने कर दिया क्लियर

Priyanka Chopra Rajamouli Ki Varanasi
Advertisment