/newsnation/media/media_files/2025/12/02/shahrukh-khan-hansraj-college-marksheet-photo-viral-on-internet-actor-is-topper-2025-12-02-14-48-34.jpg)
Shahrukh Khan Photograph: (Instagram)
Shahrukh Khan Viral College Marksheet: शाहरुख खान न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि अपने कॉलेज टाइम में भी सबसे टैलेंटेड रहे हैं. जी हां सोशल मीडिया पर इन दिनों शाहरुख की एक पुरानी कॉलेज मार्कशीट वायरल हो रही है, जो दिखाती है कि साल 1985-88 में, जब वो हंसराज कॉलेज में इकोनॉमिक्स ऑनर्स कर रहे थे, एक्टर ने अपने विषयों में जबरदस्त ग्रेड हासिल किए थे. खासतौर पर शाहरुख के इलेक्टिव पेपर में 92 अंक देखकर फैंस को अंदाजा हुआ कि बॉलीवुड का बादशाह बनते-बनते, वो असल-जिंदगी में पढाई के भी कमाल के रहे हैं.
वायरल हुआ मार्कशीट
वायरल मार्कशीट में देखा गया कि किंग को गणित में 78 और फिजिक्स में भी 78 अंक मिले, जो उस समय के हिसाब से काबिलेतारीफ थे. वहीं, इंग्लिश में 51 अंक आने से एक्टर की पढाई में थोड़ा संतुलन आवश्यक था, लेकिन कुल मिलकर शाहरुख के नंबर ये दर्शाते हैं कि उन्होंने कभी पढाई को हलके में नहीं लिया. शाहरुख खान के अंक देखकर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं, कुछ लोग कह रहे हैं कि जो लोग सिर्फ हंगामा-फिरंगा देखते हैं, कि उन्हें ये जानकर मजा आ रहा है कि शाहरुख शुरुआत से ही फोकस-फुल और मेहनती रहे हैं.
Shahrukh Khan's Marksheet .
— Akshay (@Bitof_Peace) November 13, 2025
He got 57 in english, but ab Hansraj clg ke teachers se better english bolta hoga. pic.twitter.com/J7lYpWD3l8
शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
बात करें, शाहरुख खान के वर्क फ्रंट कि तो साल 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी तीन बड़ी फिल्मों में नजर आए थे. इसके बाद एक्टर ने बेटे आर्यन खान की डेब्यू नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में एक छोटा सा कैमियो भी किया था. फिलहाल एसआरके 'सिद्धार्थ आनंद' की फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें 'सुहाना खान' 'अभिषेक बच्चन', 'दीपिका पादुकोण' समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने इवेंट में कुल देवी के अपमान को लेकर पोस्ट किया शेयर, बताए अपने इंटेंशन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us