सुहागरात पर इस एक्ट्रेस की लगी बोली, प्रेग्नेंट हुई तो सास ने पीटा, पति का भी नहीं मिला साथ

Bollywood Actress Honeymoon Story: हम जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उनकी सुहागरात पर पति ने बोली लगाई थी. इतना ही नहीं सास ने भी काफी प्रताड़ित किया था.

Bollywood Actress Honeymoon Story: हम जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उनकी सुहागरात पर पति ने बोली लगाई थी. इतना ही नहीं सास ने भी काफी प्रताड़ित किया था.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
karisma kapoor (2)

Bollywood Actress Honeymoon Story

Bollywood Actress Honeymoon Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं है, जिनकी शादी सफल नहीं रही है. किसी की पति के साथ अनबन हुई तो किसी का कही और अफेयर हुआ. लेकिन आज हम जिसक एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, इसे अपनी शादी में काफी कुछ झेलना पड़ा था. पहले तो सुहागरात के दिन ने पति ने इस एक्ट्रेस की बोली लगा दी और दोस्तों संग सोने के लिए मजबूर किया. इतना ही नहीं इस हसीना को तो सास ने भी बहुत प्रताड़ित किया. जब ये एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हुई तो सास ने थप्पड़ मारा. वहीं, पति ने इसका कभी साथ नहीं दिया. चलिए जानते हैं इस एक्ट्रेस के साथ क्या-क्या हुआ था. 

इस एक्ट्रेस की लगी थी बोली

Advertisment

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं, 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली करिश्मा कपूर हैं. एक्ट्रेस 25 जून को अपना 51वां बर्थडे (Karisma Kapoor Birthday) मनाएंगी. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में  खूब राज किया और कई सुपरस्टार्स के साथ सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ उतनी ही दुख भरी रही. एक्ट्रेस ने साल 2003 में बिजनेस मैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) से शादी की थी, लेकिन एक्ट्रेस का शादी के 13 साल बाद तलाक हो गया. इस शादी में एक्ट्रेस को काफी प्रताड़ित किया गया था. हसीना ने तलाक के बाद पति पर आरोप लगाया था कि सुहागरात के दिन उनके पति ने उनकी बोली लगाई थी. संजय ने करिश्मा को अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर किया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि संजय उनके साथ मारपीट करते थे.

प्रेग्नेंट हुई तो सास ने किया टॉर्चर

साल 2016 में करिश्मा ने संजय कपूर से तलाक ले लिया था. तलाक के दौरान करिश्मा कपूर ने संजय के अलावा अपनी सास पर भी कई आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि सास ने उन्हें गिफ्ट में एक ड्रेस दी थी. उस समय वह प्रेग्नेंट थीं इसलिए वह ड्रेस उन्हें फिट नहीं आ रही थी. ऐसे में  संजय ने अपनी मां को करिश्मा को थप्पड़ मारने के लिए कहा था. वहीं, एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि संजय उन्हें क ट्रॉफी पत्नी की तरह अपने हाई क्लास सोसाइटी में दिखाते थे. सालों तक दर्द झेलने के बाद एक्ट्रेस ने 13 साल बाद तलाक लिया. वहीं, हाल ही में संजय कपूर का निधन हो गया था. करिश्मा ऐसे में अपने दोनों बच्चों के साथ उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर के बच्चों को लेकर सौतन प्रिया सचदेव ने कही थी ऐसी बात

सांप ने डायरेक्टर की उंगली में मारा था डंक, फिर हुआ कुछ ऐसा, खुद ही मौत की नींद सो गया
Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor honeymoon suhagraat karisma kapoor birthday karisma kapoor ex husband Karisma Kapoor age Karisma Kapoor Marriage Sunjay Kapur death sunjay kapur karisma kapoor honeymoon
Advertisment