करिश्मा कपूर के बच्चों को लेकर सौतन प्रिया सचदेव ने कही थी ऐसी बात

Priya Sachdev On Karisma Kapoor Children: संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने सौतन करिश्मा कपूर के बच्चों को लेकर क्या कहा था, चलिए जानते हैं.

Priya Sachdev On Karisma Kapoor Children: संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने सौतन करिश्मा कपूर के बच्चों को लेकर क्या कहा था, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
priya sachdeva

Priya Sachdeva

Priya Sachdev On Karisma Kapoor Children: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर (Sunjay Kapur Death) के निधन के बाद उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से तलाक के बाद साल 2017 में प्रिया सचदेव से शादी की. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अजारियस है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि प्रिया का करिश्मा के बच्चों के साथ कैसा रिश्ता है. तो चलिए जानते हैं, इस बारे में प्रिया ने खुद क्या कहा था. 

करिश्मा के बच्चों से कैसा है रिश्ता?

Advertisment

प्रिया (Priya Sachdev)और करिश्मा (Karisma Kapoor) के बच्चों के बीच शुरू से ही अच्छी बॉन्डिंग रही है.  यूट्यूब चैनल किन एंड काइंडनेस को दिए एक पुराने इंटरव्यू में प्रिया सचदेव ने संजय कपूर और करिश्मा की शादी पर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'संजय की पिछली शादी कोई कन्वेंशनल शादी नहीं थी. उस शादी से उनके दो खूबसूरत बच्चे हुए. हम उनसे बहुत प्यार करते हैं और आज हम एक खूबसूरत ब्लेंड फैमिली हैं. हमारे चार बच्चे हैं, समायरा, सबसे बड़ी, फिर सफीरा, कियान, और मेरा और संजय का बेटा, अजारियास. ये एक ब्लेंड फैमिली है.'

मां बनने को लेकर क्या बोलीं प्रिया

करिश्मा कपूर के बच्चों को लेकर प्रिया सचदेव ने ये भी कहा कि वो उनकी मां नहीं बन सकती. प्रिया ने कहा था- 'मैं कभी उनकी मां नहीं बन सकती, लेकिन मुझे पता है कि उनकी दुनिया और उनके दिल में मेरी जगह है. हम हर तरह की मजेदार, हल्की-फुल्की और गंभीर बातें करते हैं. मेरा उनसे एक रिश्ता है.' बता दें, प्रिया ने करिश्मा के बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर किए हैं. साल 2019 में करिश्मा के बेटे कियान के लिए प्रिया ने एक स्पेशल पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने उसे 'सबकी आंखों का तारा' बताया था.

ये भी पढ़ें- मर्दों के अंडरवियर के साथ इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने की ऐसी हरकत, मंच गया था हंगामा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor actress karisma kapoor Karisma kapoor daughter Karisma Kapoor Husband Sunjay kapur priya sachdev priya sachdev मनोरंजन न्यूज़
Advertisment