मर्दों के अंडरवियर के साथ इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने की ऐसी हरकत, मंच गया था हंगामा

Actress With Mens Underwear: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो मर्दों के अंडरवियर को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हुई थी. फिर एक दिन अचनाक इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को छोड़ दिया.

Actress With Mens Underwear: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो मर्दों के अंडरवियर को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हुई थी. फिर एक दिन अचनाक इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को छोड़ दिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sana khan (1)

Actress

Actress With Mens Underwear: ग्लैमर वर्ल्ड में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. हम आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने काम से ज्यादा  रिवीलिंग कपड़े पहने और अपनी अदाओं और नखरों  से लोगों को  इंप्रेस कर दिया. इस एक्ट्रेस की जर्नी को अगर बोल्डनेस और विवाद का टाइटल दें तो गलत नहीं होगा. एक बार ये हसीना मर्दों के अंडरवियर को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हुई थी. फिर एक दिन अचनाक इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को छोड़ दिया और आध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं.

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ निकाह करके आध्यात्म की राह पर चल पड़ी सना खान (Sana Khan) हैं. एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज, फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया, हालांकि इनका नाम विवादों में रहा. सना खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'ये है हाई सोसाइटी' से की थी. इसके बाद साल 2006 में तमिल डेब्यू 'ई' से किया था. इसके बाद हसीना कई विज्ञापनों में नजर आई थी. हालांकि एक एड कि वजह से वो काफी ज्यादा विवादों में फंस गई थी, जो मर्दों की अंडरवियर से जुड़ा था. इतना ही नहीं, इस एड को बैन करने की मांग तक की गई और  मुंबई में पोस्टर तक जलाए गए थे.

sana khan (2)

मर्दों के अंडरवियर के साथ क्या किया?

सना खान ने जो एड किया था वो मर्दों के अंडरवियर का था. वीडियो में सना खान एकदम नई नवेली दुल्हन बनकर घाट पर जाती हैं, जहां उनकी पायल की 'छम छम' वहां खड़ी और नहा ही सारी औरतों-लड़कियों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. सभी उनकी तरफ आगे बढ़ती हैं, लेकिन तभी सना घूंघट हटा देती हैं और मर्दों कि अंडरगारमेंट दिखाती हैं, वो जिस तरीके से अंडरगारमेंट को धोती हैं, इसे लेकर ही बवाल मचा था. इसे लेकर आपत्ति जताई गई थी. बता दें, सना अब एक्टिंग छोड़ चुकी हैं और उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरु से शादी की है, एक्ट्रेस के दो बच्चे भी हैं.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम धर्मगुरु की पत्नी सना खान की मां का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने की दुआ की गुजारिश

Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sana Khan Sana Khan and Anas Sayyed Sana khan former actress Sana Khan controversy Bigg Boss Fame Sana Khan मनोरंजन न्यूज़ undergarments add men undergarments
      
Advertisment