सांप ने डायरेक्टर की उंगली में मारा था डंक, फिर हुआ कुछ ऐसा, खुद ही मौत की नींद सो गया

Snake Died After Biting Director: फिल्मी दुनिया में कई ऐसे किस्से हु्ए हैं, जिनके बारे में यकीन करना मुश्किल हो जाता है. एक बार एक डायरेक्टर को सांप ने काट लिया था और फिर खुद ही मर गया.

Snake Died After Biting Director: फिल्मी दुनिया में कई ऐसे किस्से हु्ए हैं, जिनके बारे में यकीन करना मुश्किल हो जाता है. एक बार एक डायरेक्टर को सांप ने काट लिया था और फिर खुद ही मर गया.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
snake

Snake Died After Biting Director

Snake Died After Biting Director: फिल्मी प्रेमियों को सिनेमा से जुड़ी कहानियों के बारे में जानना काफी पसंद होता है. पर्दे के सामने की कहानी तो लोगों को पता चल जाता ही, लेकिन कई बार पर्दे के पीछे भी ऐसी घटनाएं घटती है, तो हैरान कर देने वाली होती है. एक ऐसा ही किस्सा सांप से जुड़ा है. सांप पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनीं हैं सभी ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा है. लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर को सांप ने काट लिया था, उसके बाद जो हुआ वो शॉकिंग था. डायरेक्टर की जगह सांप की ही मौत हो गई, वो कैसे चलिए जानते हैं.

Advertisment

सांप ने डायरेक्टर को डसा

ये हादसा मशहूर डायरेक्टर ओपी रल्हन (OP Ranhal) के साथ हुआ था. साल 1982 में आई फिल्म प्यास की शूटिंग चल रही थी. ऐसे में एक सीन में सांप की जरूरत थी और सपेरे के साथ एक असली सांप सेट पर लाया गया था. शूटिंग के दौरान ओपी रल्हन सांप को करीब से देखने गए और उसे छूने की कोशिश की. तभी सांप ने अचानक उनके अंगूठे पर काट लिया, ओपी रल्हन घबरा गए और उन्होंने झट से सांप की गर्दन पकड़कर उसे दूर फेंक दिया.  इसके बाद पूरे सेट पर हंगामा मच गया और डायरेक्टर की  तबीयत ख़राब होने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

खुद ही जान गवां बैठा सांप

डायरेक्टर ओपी रल्हन के शरीर में सांप को जहर फैलने लगे था. ऐसे में अस्पताल में उन्हें जहर को काटने वाला एंटीडोट दिया गया.इसके बाद रल्हन की तबीयत धीरे-धीरे ठीक हो गई. फिर जब वह फिल्म के सेट पर वापस लोटे तो उन्होंने देखा कि सपेरा चुपचाप था और बहुत दुखी था. फिर जब उन्होंने सपेरे से बात कि तो उसने बताया कि सांप मर गया है. दरअसल, रल्हन ने सांप की गर्दन पकड़कर उसे इतनी जोर से फेंका था कि वह मर गया. इस घटना के बाद यह किस्सा इंडस्ट्री में आग की तरह फैल गया और ओपी रल्हन का नाम सांप से जुड़ गया.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह के घर पर हुई चोरी, रायफल छोड़ 30 कारतूस ले भागे चोर, जानें और क्या-क्या ले उड़े?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi snake latest entertainment news snake bite news latest news in Hindi snake bite FILM DIRECTOR O.P. Ralhan मनोरंजन न्यूज़ pyaas movie
      
Advertisment