एक बार फिर शबाना आजमी को 'Lip Kiss' करेंगे धर्मेंद्र, करण जौहर ने दे डाला हिंट

Dharmendra-Shabana Kissing Scene: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लिप किस खूब वायरल हुआ था. अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर करण जौहर ने हिंट दिया है.

Dharmendra-Shabana Kissing Scene: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लिप किस खूब वायरल हुआ था. अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर करण जौहर ने हिंट दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Dharmendra Shabana Karan Johar

Dharmendra-Shabana-Karan Johar Photograph: (Social Media)

Dharmendra-Shabana Kissing Scene: करण जौहर (Karan Johar) की रोमांटिक-कॉमेडी मूवी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' साल 2023 में रिलीज हुई थी, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी नजर आई थी. फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी. इस फिल्म में  89 साल के धर्मेंद्र और  74 साल की शबाना आजमी के बीच हुए लिप किस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. यह सीन काफी लंबे समय तक चर्चा में भी रहा था. अब हाल ही में करण जौहर ने इस किसिंग सीन पर बात की है.

फिल्म का प्रीक्वल बनाएंगे करण?

Advertisment

करण जौहर (Karan Johar) ने  7 साल बाद  'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani)  से डायरेक्शन में वापसी की थी. अब हाल ही में करण ने एक इंटरव्यू में इस  फिल्म के प्रीक्वल बनाने का हिंट दिया है. करण ने धर्मेंद्र (Dharmendra)  और शबाना (Shabana) के किसिंग सीन पर बात करते हुए कहा- 'दर्शकों की नजर सबसे ज्यादा धर्मेंद्र और शबाना आजमी पर टिकी, जिन्होंने एक किस शेयर किया था. ये सीन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हुआ. उनकी भी एक अलग प्रेम कहानी है. शायद मैं कभी उन दोनों की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाऊं.'

करण के बेहद करीब है ये फिल्म

करण जौहर ने आगे कहा- 'रॉकी और रानी, फिल्म कलरफुल फैमिली ड्रामा, ट्रेडिशन के टकराव और दो दिग्गज कलाकारों के सरप्राइजिंग मोमेंट्स से भरी थी और उनके दिल के बहुत करीब है.ये मेरी फेवरेट फिल्मों में शामिल है. ये मेरे लिए माई नेम इज खान और मेरी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है के बराबर ही है.' बता दें, इस फिल्म में जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी अहम रोल में नजर आई थी. इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

ये भी पढ़ें- रस्सी से बांधकर काटा गला, खून से लथपथ मिली थी 'रामायण' एक्ट्रेस की लाश, अब तक नहीं मिले हत्यारे

ये भी पढ़ें- नागार्जुन ने गुस्से में इस एक्ट्रेस को मारे 14 थप्पड़, पड़ गए थे निशान, फिर ऐसे बोला सॉरी

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani karan-johar Dharmendra with Shabana Azmi kiss Shabana Azmi Dharmendra Kissing Scene
Advertisment