जान्हवी कपूर के परिवार के सदस्य संग इंटीमेट रिलेशनशिप में थे करण जौहर? बोलें- '26 साल में मैंने वर्जिनिटी खो दी'

Karan Johar-Janhvi Kapoor: करण जौहर ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनका जान्हवी कपूर के परिवार के सदस्य संग इंटीमेट रिलेशनशिप था. चलिए जानते हैं, पूरा मामला क्या है.

Karan Johar-Janhvi Kapoor: करण जौहर ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनका जान्हवी कपूर के परिवार के सदस्य संग इंटीमेट रिलेशनशिप था. चलिए जानते हैं, पूरा मामला क्या है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Karan Johar-Janhvi Kapoor

Karan Johar-Janhvi Kapoor Photograph: (Amazon Prime)

Karan Johar-Janhvi Kapoor: बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों अपने चैट शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कॉफी विद करण के साथ करण जौहर छाए रहते हैं, लेकिन अब ट्विंकल खन्ना  (Twinkle Khanna) और काजोल (Kajol) भी अपना चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' (Two Much With Kajol and Twinkle) लेकर चर्चा में है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार करण जौहर और जान्हवी कपूर पहुंचे थे., इस दौरान करण ने अपनी वर्जिनिटी  और इंटीमेट रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए. 

Advertisment

वर्जिनिटी को लेकर क्या बोले करण?

 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में इस बार करण जौहर और जान्हवी कपूर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने काजोल और ट्विंकल संग खूब मस्ती की और अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज भी खोले. इस दौरान एक गेम खेलते हुए जान्हवी ने करण को चैलेंज दिया और पूछा कि वो अपने से जुड़ा एक स्कैंडलस ट्रुथ और एक झूठ बताए. इसके बार उन्हें तय करना होगा कि कौन सी बात सच है और कौन सी झूठी. ऐसे में करण जवाब देते हैं- 'मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी लूज की, और हां, मैं तुम्हारी फैमिली के एक मेंबर के साथ इंटीमेटली इन्वॉल्व्ड रहा हूं.'

किस फैमिली मेंबर संग था करण का रिश्ता?

करण जौहर की बात सुनते हैं जान्हवी हैरान रह जाती है. वहीं, ट्विंकल-काजोल हंसने लगती हैं और  ट्विंकल मजाकिया अंदाज में  बोनी कपूर (Boney Kapoor) का नाम लेती हैं. हालांकि बाद में करण बताते हैं कि वर्जिनिटी खोने की बात सच है और दूसरी वाली बात झूठ है. वहीं, करण ने यह भी कहा कि वो जान्हवी के परिवार के किसी भी सदस्य के साथ इंटीमेट नहीं हुए हैं.  जान्हवी कपूरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें कुछ समय पहले परम सुंदरी और फिर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में देखा गया था. 

ये भी पढे़ं- ‘Thamma’ और ‘Stree 2’ के संगीतकार गिरफ्तार, महिला को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप

ये भी पढ़ें- 'मैं उन्हें गोद में उठाकर हॉस्पिटल ले गई', गोविंदा के पैर में लगी गोली पर बेटी टीना अहूजा ने बाटी चौंकाने वाली बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor karan-johar latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Too Much With Kajol and Twinkle
Advertisment