‘Thamma’ और ‘Stree 2’ के संगीतकार गिरफ्तार, महिला को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप

Bollywood Singer/ Musician Arrested: हिंदी सिनेमा के मशहूर म्यूजिशियन पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगे हैं और पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. जानते हैं, क्या है पूरा मामला?

Bollywood Singer/ Musician Arrested: हिंदी सिनेमा के मशहूर म्यूजिशियन पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगे हैं और पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. जानते हैं, क्या है पूरा मामला?

author-image
Sezal Thakur
New Update
sachin sanghvi

sachin sanghvi Photograph: (Instagram)

Bollywood Singer/ Musician Arrested: हिंदी सिनेमा के  मशहूर म्यूजिशियन जोड़ी सचिन-जिगर से जुड़ी  एक शॉकिंग खबर सामने आ रही हैं. इस जोड़ी के सचिन सांघवी (Sachin Sanghvi)  पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि मामले में सिंगर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. चलिए जानते हैं,  आखिर क्या है पूरा मामला?

Advertisment

किस मामले में हुए गिरफ्तार?

मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन सांघवी पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला को झांसे में फंसाया और म्यूजिक एल्बम में काम देने और साथ ही शादी करने तक का वादा किया था. इसके अलावा सिंगर पर महिला के साथ  यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगा है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 साल की महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो  साल 2024 में फरवरी के महीने में सचिन के संपर्क में आई थी. दोनों की बातचीत  इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी. बाद में सचिन ने उन्हें अपने स्टूडियो बुलाया था और यही पर सचिन ने उन्हें शादी का ऑफर दिया और  यौन उत्पीड़न भी किया. 

मामले की जांच कर रही पुलिस

महिला की शिकायत पर पुलिस ने  भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत सचिन को 23 अक्टूबर के दिन गिरफ्तार किया गया. साथ ही मामले की जांच भी चल रही है. वहीं, अगर सचिन के वर्कफ्रंट की  बात करें तो सचिन-जिगर की जोड़ी ने ‘स्त्री’ से लेकर ‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपना म्यूजिक दिया है. इन दिनों वो मैडॉक की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ (Thamma) के लिए चर्चा में बने हुए है, जो हाल ही में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है.

ये भी पढ़ें- 'मैं उन्हें गोद में उठाकर हॉस्पिटल ले गई', गोविंदा के पैर में लगी गोली पर बेटी टीना अहूजा ने बाटी चौंकाने वाली बात

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sachin Sanghvi Stree 2 Thamma
Advertisment