'मैं उन्हें गोद में उठाकर हॉस्पिटल ले गई', गोविंदा के पैर में लगी गोली पर बेटी टीना अहूजा ने बाटी चौंकाने वाली बात

Govinda Daughter on Firing Incident: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पापा को लगी गोली की घटना पर रिएक्शन दिया है.

Govinda Daughter on Firing Incident: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पापा को लगी गोली की घटना पर रिएक्शन दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Govinda daughter Tina Ahuja shares actor bullet hitting hit his leg anecdote

Govinda Daughter on Firing Incident

Govinda Daughter on Firing Incident: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनके और पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों ने फैंस को चौंका दिया था. उससे पहले एक और चौंकाने वाली खबर आई थी कि गोविंदा को गलती से पैर में गोली लग गई. अब इस पूरे मामले पर उनकी बेटी टीना अहूजा ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बातें बताई हैं. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में बताते है. 

Advertisment

टीना अहूजा ने बताया क्या हुआ था उस दिन?

टीना अहूजा ने हाल ही में Filmygyan को दिए एक इंटरव्यू में इस घटना को याद करते हुए बताया कि जब उनके पिता को गोली लगी थी, तो उन्होंने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया था. टीना ने कहा, 'जब गोली लगी, मैंने ही पापा को हॉस्पिटल पहुंचाया. वो कोलकाता के एक इवेंट के लिए जा रहे थे, सुबह की फ्लाइट थी. पापा ने व्हाइट जींस, टी-शर्ट और जैकेट पहन रखी थी, लेकिन वो जींस पूरी लाल हो गई थी खून से. मैंने मजाक में कहा, ‘पापा, ये सब आपकी फिल्मों का कमाल है.’ जैसे फिल्मों में फ्लैशबैक होता है, वैसा ही हौसला उन्होंने दिखाया. मैं उन्हें गोद में उठाकर हॉस्पिटल ले गई.'

उन्होंने आगे कहा कि जब गोविंदा ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू बह निकले. उन्होंने कहा, 'वो मेरे खुशी के आंसू थे, जीत के आंसू. मैंने भगवान से बहुत दुआएं मांगी थीं. पापा ठीक हो गए, ये देखकर बहुत अच्छा लगा. पहले वो ICCU में थे और मैं नीचे फर्श पर सो रही थी. फिर ICU में शिफ्ट हुए. पापा एकदम देसी हैं, ड्रिप और एंटीबायोटिक्स से चिढ़ते हैं, उन्हें ये सब बिल्कुल पसंद नहीं.'

गोविंदा अब पूरी तरह से ठीक हैं

गोविंदा इस हादसे के बाद कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे, लेकिन अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं. बेटी टीना ने बताया कि परिवार ने उस वक्त काफी मुश्किलें झेली थीं, मगर अब सब कुछ सामान्य है और गोविंदा पहले की तरह खुश और एनर्जेटिक हैं.

ये भी पढ़ें: DDLJ की चुटकी ने कजिन सोनाक्षी सिन्हा के दूसरे धर्म में शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Govinda tina ahuja Govinda Bullet Injury Govinda Daughter on Firing Incident
Advertisment