कैफे पर बार-बार हुई फायरिंग से कपिल शर्मा को हुआ फायदा, बोलें- 'गोली चली, बड़ी ओपनिंग लगी'

Kapil Sharma on Cafe Firing: कपिल शर्मा ने पहली बार अपने कैप्स कैफे में हुई फायरिंग को लेकर बात की. इस दौरान कपिल ने कहा कि इससे उन्हें फायदा हुआ, वो कैसे? चलिए जानते हैं.

Kapil Sharma on Cafe Firing: कपिल शर्मा ने पहली बार अपने कैप्स कैफे में हुई फायरिंग को लेकर बात की. इस दौरान कपिल ने कहा कि इससे उन्हें फायदा हुआ, वो कैसे? चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Kapil Sharma

Kapil Sharma Photograph: (Kapil Sharma/Instagram)

Kapil Sharma on Cafe Firing: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 12 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. हाल ही में एक्टर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कपिल ने पहली बार कनाडा में अपने  कैप्स कैफे में हुई फायरिंग को लेकर बात की. इस दौरान कपिल ने कहा कि इस फायरिंग से उन्हें फायदा हुआ, वो कैसे? चलिए जानते हैं.

Advertisment

फायरिंग से कपिल को कैसे मिला फायदा?

कपिल ने हाल ही में  'किस किस को प्यार करूं 2'  के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपने कैफे में तीन बार हुई फायरिंग पर बात की. मीडिया के सवाल पर कपिल ने कहा- ''ये हादसा कनाडा के वैंकूवर में हुआ. मेरे ख्याल से वहां पर 3 बार फायरिंग हुई. मुझे लगता है वहां पुलिस के पास शायद उतनी पावर नहीं है कि वो उस चीज को कंट्रोल कर पाएं. उसके बाद हमारा केस हुआ, ये फेडरल में चला गया. कनाडा की पार्लियामेंट में इस केस पर चर्चा हुई. ऊपर वाला जो करता है इसके पीछे की कहानी हम नहीं समझ पाते हैं. बाकी मैं कभी मुंबई में और अपने देश में अन सेफ फील नहीं करता. हमारी मुंबई पुलिस जैसा कोई नहीं. जितनी बार गोली चली वहां पर उसके बाद और बड़ी ओपनिंग लगी हमारे कैफे में.'

कब-कब हुई कैफे में फायरिंग

बता दें, कपिल शर्मा के कैफे में तीन बार फायरिंग हुई थी. इस साल 7 जुलाई को इस कैफे की ग्रैंड ओपनिंग हुई थी और तीन दिन बाद 10 जुलाई को ही कैफे पर गोलियां चली थी. फिर दूसरी बार  7 अगस्त को दोबारा कैफे पर फायरिंग हुई. 
इस दौरान कैफे पर भारी नुकसान हुआ था और कैफे को कुछ दिनों के लिए बंद भी किया गया. इसके बाद तीसरी बार अक्टूर में कैप्स कैफे में फायरिंग की गई जिसके बाद दीवारों में बुलेट होल्स भी बन गए थे. तीसरी बार हुई फायरिंग में गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लो और कुलवीर सिद्धू पर इल्जाम लगे थे.

ये भी पढ़ें- 31 सालों में कितनी बदल गई 'ना कजरे की धार' वाली एक्ट्रेस, फैंस हैरान, बोलें- 'नहीं लग रही सुंदर'

ये भी पढ़ें- 'गुलशन कुमार का विकेट गिरने वाला है', हत्या से महीनों पहले इस शख्स को मिल गई थी चेतावनी

Kapil Sharma kapil sharma cafe
Advertisment