कपिल शर्मा के कैफे फायरिंग केस के शूटर्स की हुई पहचान, लॉरेंस बिश्नोई संग से जुड़े हैं तार

Kapil Sharma Cafe Firing Case: कपिल शर्मा के कैफे फायरिंग केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, शूटर्स की पहचान हो गई है.

Kapil Sharma Cafe Firing Case: कपिल शर्मा के कैफे फायरिंग केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, शूटर्स की पहचान हो गई है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Kapil Sharma

Kapil Sharma Photograph: (Netflix/Social Media)

Kapil Sharma Cafe Firing Case: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 12 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. दूसरी ओर कपिल अपने कनाडा वाले कैफे में तीन बार हुई फायरिंग को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अब इस फायरिंग केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, कैफे पर हुए हमले के शूटर्स का नाम सामने आ गया और उनकी फोटो भी वायरल हो रही.

Advertisment

किसने की थी कैफे पर फायरिंग?

जांच एजेंसियों के अनुसार, कपिल शर्मा के 'Kap's Cafe' कैफे पर  शैरी और दिलजोत रेहल नाम के दो भाईयों ने गोली चलाई थी. दोनों पंजाबी मूल के बताए जा रहे हैं.  कनाडा पुलिस और भारत की केंद्रीय एजेंसियां इन दोनों की तलाश के लिए लगातार अभियान चला रही हैं और रेड अलर्ट पर हैं. वहीं, फायरिंग का मास्टरमाइंड शीपू बताया जा रहा है. ऐसे में तीनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी कर दी गई है. पुलिस को इस बारे में पता चला बंधु मान सिंह नामक व्यक्ति से जिसे जांच करते हुए पुलिस ने लुधियाना सेगिरफ्तार किया गया था और उसने दावा किया की  फायरिंग का मास्टरमाइंड ‘शीपू’नामक गैंगस्टर है.

Seepu-Sherry-Daljot
Seepu-Sherry-Daljot Photograph: (Social Media)

लॉरेंस बिश्नोई गैंस से जुड़े तार

इतना ही नहीं, पुलिस को जांच में ये भी पता चला है कि इन शूटर्स का  लॉरेंस बिश्नोई–गोल्डी बराड़ गिरोह से तार जुड़े हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, भारत में पिछले कुछ महीनों में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के कई गुर्गे गिरफ्तार या एनकाउंटर में मारे गए, जिसके बाद गिरोह ने अपना नेटवर्क कनाडा, अमेरिका और यूरोप में फैलाया. मालूम हो कि, कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर तीन बार की फायरिंग की गई.  7 जुलाई को इस कैफे की ग्रैंड ओपनिंग हुई थी और तीन दिन बाद 10 जुलाई को ही कैफे पर गोलियां चली थी. फिर दूसरी बार  7 अगस्त को दोबारा कैफे पर फायरिंग हुई.  इसके बाद तीसरी बार अक्टूर में कैप्स कैफे में फायरिंग की गई थी.

ये भी पढ़ें- कौन थे चौधरी असलम खान? ‘धुरंधर’ में जिनके रोल में नजर आए संजय दत्त, पाकिस्तान में इसलिए थे मशहूर

ये भी पढ़ें- अक्षय खन्ना के जिस 'धुरंधर' गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें कहां का है और किसने गाया?

Kapil Sharma kapil sharma cafe
Advertisment