कौन थे चौधरी असलम खान? ‘धुरंधर’ में जिनके रोल में नजर आए संजय दत्त, पाकिस्तान में इसलिए थे मशहूर

Sanjay Dutt Role In Dhurandhar: फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, इस बीच फिल्म के कास्ट और रोल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है, तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं संजय दत्त के चौधरी असलम खान के रोल के बारे में.

Sanjay Dutt Role In Dhurandhar: फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, इस बीच फिल्म के कास्ट और रोल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है, तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं संजय दत्त के चौधरी असलम खान के रोल के बारे में.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Dhurandhar actor Sanjay Dutt play role Pakistani encounter specialist Chaudhary Aslam Khan know who

Dhurandhar

Sanjay Dutt Role In Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर रिलीज से पहले ही चर्चा में थी, लेकिन जैसे ही बात सामने आई कि संजय दत्त का किरदार पाकिस्तान के एक रियल-लाइफ एनकाउंटर स्पेशालिस्ट से प्रेरित है, फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई. हालांकि डायरेक्टर साफ कर चुके हैं कि फिल्म पूरी तरह फिक्शनल है, लेकिन किरदारों में रियल लोगों की झलक जरूर होगी. इसी बीच जब खबर आई कि संजय दत्त जिस रोल में दिखेंगे, वो पाकिस्तान  के बहादुर पुलिस ऑफिसर चौधरी असलम खान से इंस्पायर्ड है, तो सोशल मीडिया पर एक्साइटमेंट बढ़ा गई.

Advertisment

वहीं, चौधरी असलम खान की वाइफ ने आपत्ति जताई कि अगर उनके पति को गलत ढंग से दिखाया गया तो वो कानूनी कदम उठाएंगी. कंट्रोवर्सी और क्यूरोसिटी के बीच अब लोगों के मन में बस एक ही सवाल कि, आखिर थे कौन चौधरी असलम खान, जिनके नाम पर इतना हंगामा हो रहा है?

कौन थे चौधरी असलम खान?

असल कहानी शुरू होती है कराची की उन गलियों से, जहां साल 1980 के दशक में क्राइम, गैंगवार और आतंकवाद का दौर अपने चरम पर था. इन्हीं हालातों में मनसेहरा जिले से आये असलम खान ने पुलिस फोर्स जॉइन की और समय के साथ वो कराची पुलिस के सबसे खतरनाक और बेखौफ़ अफसरों में गिने जाने लगे. उन्होंने अपना नाम चौधरी इसलिए लगाया क्योंकि उनके इलाके में शक्तिशाली पंजाबी ज़मींदारों की परंपरा थी और ये टाइटल बहादुरी और नेतृत्व का प्रतीक माना जाता था.

ल्यारी टास्क फोर्स को लीड किया 

वहीं, जब कराची में जातीय हिंसा बढ़ रही थी, MQM की गतिविधियों में उबाल था और शहर माफियाओं के कब्ज़े में जा रहा था. तब ऐसे मुश्किल समय में चौधरी असलम ने एक-एक गैंग को चुनौती देते हुए ऑपरेशन शुरू किए. उनकी पहचान इतनी मजबूत हो गई कि सरकार ने उन्हें ल्यारी टास्क फोर्स का लीड बनाया, जहां गैंगस्टर राज था. यहीं पर उनकी टक्कर रही रहमान डकैत से, जिसे बाद में मार गिरने का श्रेय भी उन्हें दिया जाता है और फिल्म में इस किरदार को अक्षय खन्ना निभा रहे हैं, लेकिन फिक्शनल अंदाज में. असलम खान की बहादुरी का सफर साल 2014  में खत्म हुआ, जब एक आंतकवादी हमले में उनकी जान चली गई. 

ये भी पढ़ें: शादी से पहले इस हसीना संग रहा विक्की कौशल का अफेयर, फिर कैटरीना के प्यार में ऐसे लट्टू हुए एक्टर

Sanjay Dutt dhurandhar
Advertisment