शादी से पहले इस हसीना संग रहा विक्की कौशल का अफेयर, फिर कैटरीना के प्यार में ऐसे लट्टू हुए एक्टर

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Marriage Anniversary: बॉलीवुड के पसंदीदा कपल विक्की कौशल-कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को अपनी 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. इस बीच आइए जानते हैं, विक्की-कैटरीना की लव स्टोरी के बारे में.

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Marriage Anniversary: बॉलीवुड के पसंदीदा कपल विक्की कौशल-कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को अपनी 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. इस बीच आइए जानते हैं, विक्की-कैटरीना की लव स्टोरी के बारे में.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Vicky Kaushal had affair Harleen Sethi before marriage know how actor fell in love with katrina kaif

Vicky Kaushal / Katrina Kaif / Harleen Sethi Photograph: (Instagram)

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Marriage Anniversary: बॉलीवुड में विक्की कौशल का स्टारडम जितना चमकदार है, उनकी लव लाइफ का सफर भी उतना ही दिलचस्प रहा है, एक समय था जब इंडस्ट्री के गलियारों में उनके अफेयर्स की खूब चर्चा होती थी. खासकर हरलीन सेठी के साथ विक्की का रिश्ता, जो एक म्यूचुअल फ्रेंड की पार्टी से शुरू हुआ था और काफी समय तक सुर्खियों में रहा.

Advertisment

शादी से पहले इस हसीना के प्यार में थे एक्टर 

हरलीन सेठी और विक्की कौशल दोनों एक-दूसरे की पोस्ट्स लाइक करते दिखते थे, इवेंट्स में साथ नजर आते थे, और ऐसा लगता था कि ये रिश्ता लंबा चलेगा. लेकिन करियर की रफ्तार और व्यस्तताओं के बीच दोनों के रस्ते अलग हो गए, हरलीन ने एक इंटरव्यू में बस इतना कहा था कि, 'कुछ चीजें हमारी मर्ज़ी से नहीं होतीं, और वहीं विक्की ने हरलीन के संग ब्रेकअप पर कहा था कि, 'वो इस विषय पर बात करना पसंद नहीं है.'

ऐसे हुआ था विक्की को प्यार 

लेकिन विक्की की जिंदगी में अचानक एक नया मोड़ आया जब उनकी मुलाकात कैटरीना कैफ से उस अवार्ड शो के बैकस्टेज हुई, जिसे वो होस्ट कर रहे थे,. साथ ही स्टेज पर 'चिकनी चमेली' वाला परफॉर्मेंस तो सबने देखा ही, लेकिन असल में वही परफॉर्मेंस उनके दिलों में पहली चिंगारी बन गया.

वहीं, कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें विककी का वो ऑन-स्टेज कैटरीना को प्रपोजल करते नजर आये थे, लेकिन ये इवेंट टीम की तरफ से सिर्फ एक एक्ट था. जिसके बाद विक्की-कैटरीना एक-दूसरे के थोड़ा और करीब आते दिखे. जी हां, इस अवार्ड शो के बाद पार्टीज, इवेंट्स और छोटी-छोटी मुलाकातों के बीच न जाने कब दोस्ती, केयर  और फिर असली प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला.

कैटरीना के साथ लिए सात फेरे

फिर आया साल 2021 का दिसंबर, जब विक्की ने राजस्थान के शाही किले में कैटरीना के साथ सात फेरे लिया. शादी के बाद कपल ने 'कपल गोल्स' नहीं बल्कि 'लाइफ पार्टनर गोल्स” बन गई.' आज विक्की-कैटरीना की 5वीं एनिवर्सरी है, और इसी साल दोनों एक बेटे के माता-पिता भी बने हैं. 

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र के लिए मुंबई से बाहर प्रेयर मीट रखेंगी हेमा मालिनी, जानिए कब होगी और कहां?

Katrina Kaif Vicky Kaushal
Advertisment