नसीरुद्दीन शाह के हालिया बयान ने बॉलीवुड में एक नई बहस छेड़ दी, जब उन्होंने अमिताभ बच्चन को एक अभिनेता न मानते हुए उन्हें बिजनेसमैन कह दिया था. अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता कंवलजीत सिंह ने अपनी राय दी है और अमिताभ बच्चन को लेकर अपनी पूरी सोच साझा की.
अमिताभ बच्चन की अभिनय क्षमता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए
कंवलजीत सिंह ने नसीरुद्दीन शाह के बयान से पूरी तरह असहमत होते हुए कहा, "नहीं, नहीं, अमिताभ बच्चन एक बेहतरीन अभिनेता हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं." कंवलजीत ने कहा कि बच्चन साहब का सिनेमा में योगदान अद्वितीय है और उनकी अभिनय क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए.
नसीर और अमिताभ की फिल्मी यात्रा
कंवलजीत सिंह ने यह भी बताया कि नसीरुद्दीन शाह को समानांतर सिनेमा का दौर मिला, जबकि अमिताभ बच्चन ने मुख्यधारा की फिल्मों में अपना स्थान बनाया. "नसीर भाई भाग्यशाली थे कि उस समय समानांतर सिनेमा था. अगर वह दौर न होता तो शायद उन्हें यह पहचान न मिलती," कंवलजीत ने कहा.
हालांकि, कंवलजीत ने यह भी साफ किया कि वे नसीरुद्दीन शाह को "गॉड ऑफ एक्टिंग" मानते हैं, लेकिन बच्चन साहब के लिए ऐसा कहना सही नहीं होगा.
अमिताभ और नसीर का अपना अलग स्थान
अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन शाह के बीच तुलना करना हमेशा मुश्किल रहा है. दोनों की फिल्मी यात्रा बिल्कुल अलग है. जहां अमिताभ ने बॉलीवुड की मुख्यधारा में खुद को स्थापित किया, वहीं नसीरुद्दीन शाह ने समानांतर सिनेमा में अपनी पहचान बनाई.
फिल्मों में व्यस्त दोनों दिग्गज
अमिताभ बच्चन की हालिया फिल्में Kalki 2898 AD और Vettaiyan बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी हैं, वहीं नसीरुद्दीन शाह की Fateh हाल ही में रिलीज़ हुई है, जिसमें सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में हैं.
कुल मिलाकर, ये दोनों ही दिग्गज भारतीय सिनेमा के स्तंभ हैं, जिनकी अपनी-अपनी फिल्मी यात्राएं और योगदान हैं, जो उन्हें सिनेमा प्रेमियों के दिलों में अमर बनाए रखते हैं.
ये भी पढ़ें: चलो मेरे साथ उदित जी जैसा करो', सानिया मिर्जा के बेटे से फराह खान ने कही ये बात
ये भी पढ़ें: Chhaava BO Collection: फैंस पर विक्की कौशल की फिल्म का क्रेज बरकरार, सोमवार को भी की तगड़ी कमाई