Chhaava BO Collection: 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर ही है. रिलीज के बाद से ही फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है. हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी बहुत गिरावट आई थी, लेकिन फिर भी फिल्म ने बढ़िया कलेक्शन किया. रविवार को फिल्म ने 48 करोड़ 50 लाख का बिजनेस किया था और सोमवार को यह आंकड़ा सिर्फ 24 करोड़ रुपये रह गया.
भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 140 करोड़ रुपये हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म छावा ने तीसरे दिन बाकी देशों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये का बिजनेस किया है. वहीं रविवार को यह आंकड़ा 25 करोड़ था, जबकि सोमवार को यह 30 करोड़ पहुंच गया. इस तरह फिल्म की कमाई अब 200 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही है.
फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड
फिल्म छावा अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. जिस दिन यह फिल्म रिलीज हुई थी. उस दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी और इसने फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन के मामले में सलमान खान की एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था.
इवेंट में विक्की कौशल ने कही थी ये बात
फिल्म के एक इवेंट में विक्की कौशल ने कहा था- मेरे लिए मेरा सौभाग्य है कि मुझे छत्रपति संभाजी महाराज का रोल करने का मौका मिला. मैं लक्ष्मण उतेकर और दिनेश विजान सर का बहुत आभारी हूं. इसके आगे उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में बच्चे-बच्चे को पता लगना चाहिए कि हमारे राजा कैसे थे. फिल्म की बात करें तो फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी का रोल निभाया है और वहीं रश्मिका मंदाना उनकी रानी येसुबाई के रोल में नजर आई हैं.
ये भी पढ़ें - इस फिल्ममेकर ने दिव्या भारती से की थी शादी, दूसरी मैरिज के बाद आज भी पर्स में रखते हैं फोटो़
ये भी पढ़ें - महाकुंभ में भगवा रंग में दिखी 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें