मातम में बदली शादी की खुशियां, दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में मशहूर कॉमेडियन की अचानक हुई मौत

Comedian Rakesh Poojary Death: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राकेश पुजारी का 33 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर अपने दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

Comedian Rakesh Poojary Death: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राकेश पुजारी का 33 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर अपने दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rakesh

Comedian Rakesh Poojary Death: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है. कन्नड़ के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राकेश पुजारी का 33 साल की उम्र में निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश उडुपी जिले के करकला तालुक में अपने दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो उसकी शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. खुशी का माहौल अचानकत मातम में बदल गया और वो इस दुनिया को छोड़ चले गए.

Advertisment

कैसे हुए कॉमेडियन की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, 11 मई को रात करीब 2 बजे, जब कॉमेडियन दोस्त की मेहंदी में एंजॉय कर रहे थे तो अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया. एक्टर को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बता दें,साल 2020 में कन्नड़ रियलिटी शो ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु - सीजन 3’ का विजेता बनकर वह काफी मशहूर हुए थे. वहीं, इससे पहले साल 2018 में इसी शो के सीजन 2 में वो रनर-अप टीम का हिस्सा रह चुके थे.

इन फिल्मों में किया काम

राकेश पुजारी कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक एक्टर भी थे. उन्होंने कन्नड़ धारावाहिक ‘हिटलर कल्याण’ में अपने रोल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई.  रियलिटी टीवी शोज के अलावा वह कन्नड़ और तुलु सिनेमा दोनों में काम किया है. तुलु फिल्मों में वह ‘पेटकम्मी’, ‘अम्मेर पुलिस’, ‘पम्मना द ग्रेट’, ‘उमिल’ और ‘इलोकेल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं, खबर थी कि वो कांटरा 2 में नजर आने वाले थे और महेंदी के फंक्शन में फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद ही पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- 'कायर लोग डींगें हांका करते हैं', अमिताभ बच्चन ने सीजफायर के बाद याद किया 1965 का युद्ध

ये भी पढ़ें- कॉल सेंटर में किया काम, बॉयफ्रेंड ने प्यार में तीन बार दिया धोखा, जानें अब कहां गायब है ये हसीना

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ rakesh poojary rakesh poojary death comedian rakesh poojary
      
Advertisment