मशहूर कॉमेडियन राजू तालिकोटे का हुआ निधन, 62 साल की उम्र में एक्टर को पड़ा दिल का दौरा

Raju Talikote Death: साउथ सिनेमा के फेमस कॉमेडियन और एक्टर राजू तालिकोटे का निधन हो गया है. एक्टर ने 62 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है.

Raju Talikote Death: साउथ सिनेमा के फेमस कॉमेडियन और एक्टर राजू तालिकोटे का निधन हो गया है. एक्टर ने 62 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Raju Talikote

Raju Talikote Photograph: (Social Media)

Raju Talikote Death: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है. कन्नड़ के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू तालिकोटे (Raju Talikote) का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर पिछले दो दिनों से उडुपी में शाइन शेट्टी की नई फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. ऐसे में देर रात लगभग 12 बजे उन्हें कंधे के दर्द के बाद सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें उडुपी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां हार्ट अटैक की वजह से उन्होंने आखिरी सांस ली.

Advertisment

कहां होगा अंतिम संस्कार?

डॉक्टरों के मुताबिक, राजू तालिकोटे को पहले भी 1-2 बार हार्ट अटैक आ चुका था, जिसके बाद अब उन्हें तीसरी बार हार्ट अटैक आया था, जो उनके लिए जानलेवा साबित हुआ. वहीं, राजू तालिकोटे के निधन के बाद उनके बेटे भारत से मिली जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार 14 अक्टूबर को किया जाएगा. इतना ही नहीं राजू तालिकोटे के बेटे ने ये भी बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार (Raju Talikote Last Rites) उनके गृहनगर में उनके पसंदीदा बगीचे में किया जाएगा.

राजू तालिकोटे का वर्कफ्रंट 

राजू तालीकोट के करियर की बात करे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नाटकों से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2009 में योगराज भट्ट की 'मनसरे' फिल्म (Raju Talikote Fillms) से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने  'लाइफ इज दैट', 'राजधानी',  'पावरंगी', 'जॉकी विद पुनीत राजकुमार', 'सुग्रीव''अलेमारी', 'मैना', 'टोपीवाला' में अपने कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया और  करीब 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं राजू ने बिग बॉस कन्नड़ के सीजन 7 में भी हिस्सा लिया था, और लोगों को उनका गेम भी काफी पसंद आया था. 

ये भी पढ़ें- Jimmy Shergill के पिता का हुआ निधन, 90 साल की उम्र में सत्यजीत सिंह ने ली आखिरी सांस

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा के डेटिंग रूमर्स ने पकड़ी रफ्तार, एक्ट्रेस ने शेयर की कोजी फोटो

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi comedian actor kannada Actor Raju Talikote Death Raju Talikote
Advertisment