/newsnation/media/media_files/2025/10/14/raju-talikote-2025-10-14-08-34-24.jpg)
Raju Talikote Photograph: (Social Media)
Raju Talikote Death: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है. कन्नड़ के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू तालिकोटे (Raju Talikote) का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर पिछले दो दिनों से उडुपी में शाइन शेट्टी की नई फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. ऐसे में देर रात लगभग 12 बजे उन्हें कंधे के दर्द के बाद सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें उडुपी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां हार्ट अटैक की वजह से उन्होंने आखिरी सांस ली.
कहां होगा अंतिम संस्कार?
ಹಿರಿಯ ರಂಗ ಕಲಾವಿದ ಮತ್ತು ಜನಪ್ರಿಯ ಚಲನಚಿತ್ರ ಹಾಸ್ಯ ನಟ ರಾಜು ತಾಳಿಕೋಟೆ ಅವರ ನಿಧನ ವಾರ್ತೆ ಕೇಳಿ ಅತೀವ ದುಃಖವಾಯಿತು. ಉತ್ತರ ಕರ್ನಾಟಕದ ಹಳ್ಳಿಗಳಲ್ಲಿ ನಾಟಕಗಳ ಮೂಲಕ ಬಹುಪಾಲು ಬದುಕನ್ನು ಜನರನ್ನು ರಂಜಿಸುವುದರಲ್ಲಿಯೇ ಕಳೆದ ಅವರ ಸೇವೆ ಮರೆಯಲಾಗದು. ಭಗವಂತನು ಅವರ ಆತ್ಮಕ್ಕೆ ಶಾಂತಿ ನೀಡಿ, ಅವರ ಕುಟುಂಬ ಮತ್ತು ಅಭಿಮಾನಿಗಳಿಗೆ ಈ ನೋವನ್ನು… pic.twitter.com/5mxLoSCg6t
— DK Suresh (@DKSureshINC) October 13, 2025
डॉक्टरों के मुताबिक, राजू तालिकोटे को पहले भी 1-2 बार हार्ट अटैक आ चुका था, जिसके बाद अब उन्हें तीसरी बार हार्ट अटैक आया था, जो उनके लिए जानलेवा साबित हुआ. वहीं, राजू तालिकोटे के निधन के बाद उनके बेटे भारत से मिली जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार 14 अक्टूबर को किया जाएगा. इतना ही नहीं राजू तालिकोटे के बेटे ने ये भी बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार (Raju Talikote Last Rites) उनके गृहनगर में उनके पसंदीदा बगीचे में किया जाएगा.
राजू तालिकोटे का वर्कफ्रंट
राजू तालीकोट के करियर की बात करे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नाटकों से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2009 में योगराज भट्ट की 'मनसरे' फिल्म (Raju Talikote Fillms) से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'लाइफ इज दैट', 'राजधानी', 'पावरंगी', 'जॉकी विद पुनीत राजकुमार', 'सुग्रीव''अलेमारी', 'मैना', 'टोपीवाला' में अपने कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया और करीब 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं राजू ने बिग बॉस कन्नड़ के सीजन 7 में भी हिस्सा लिया था, और लोगों को उनका गेम भी काफी पसंद आया था.
ये भी पढ़ें- Jimmy Shergill के पिता का हुआ निधन, 90 साल की उम्र में सत्यजीत सिंह ने ली आखिरी सांस
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा के डेटिंग रूमर्स ने पकड़ी रफ्तार, एक्ट्रेस ने शेयर की कोजी फोटो