/newsnation/media/media_files/2025/12/08/kanika-kapoor-2025-12-08-14-04-34.jpg)
Kanika Kapoor Photograph: (Kanika Kapoor (Instagram))
Kanika Kapoor Video: मनोरंजन जगत में सेलिब्रिटी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हर कोई अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन इस वजह से कई बार सेलेब्स के साथ ऐसी हरकते हो जाती है जो बेहद शॉकिंग होती है. अब हाल ही में बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर के साथ लाइव शो पर एक हादसा हो गया. जब सिंगर स्टेज पर गाना गा रही थी तो एक शख्स अचानक ऊपर चढ़ गया और फिर जो हुआ वो देखकर हर कोई हैरान रह गया है.
कनिका के साथ ऐसा क्या हुआ?
कनिका कपूर (Kanika Kapoor) 7 नवंबर की रात को मेघालय में चल रहे MeGong Festival 2025 में पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने गानों से लोगों का खूब मनोरंजन किया. लेकिन लाइव शो के दौरान जब एक्ट्रेस गाना गा रही थी तो एक शख्स अचानक मंच पर चढ़ गया और कनिका के पैर पकड़ लिए. फिर वहां सिक्योटी पहुंची और शख्स को खींच लिया. वहीं, पहले तो एक्ट्रेस बेहद डर गई और फिर उन्होंने अपना गाना चालू रखा और काम करती रही. अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
कनिका कपूर का करियर
कनिका कपूर पंजाबी और सूफी लोकगीतों गानों के लिए भी काफी पॉपुलर हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में अपना पहला सॉन्ग वीडियो लॉन्च कर की थी. वहीं, बॉलीवुड फिल्म रागिनी एमएमएस-2 में 'बेबी डॉल' गाने से कनिका ने खूब नाम कमाया, उनके ये गाना काफी फेमस हुआ, जो सनी लियोन पर फिल्माया गया था. वहीं, 2015 में रॉय फिल्म का गाना 'चिट्टियां कलाइयां' भी काफी मशहूर हुआ. इसके बाद 'देसी लुक', 'हग मी' और 'लव लेटर' जैसे कई पॉपुलर गाने गाए. पर्सनल लाइफ की बात करें तो कनिका ने 2022 में बिजनेसमैन गौतम हाथीरमानी से दूसरी शादी की थी. वहीं, पहली शादी से उनके तीन बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की मौत और बर्थडे का सलमान खान के माता-पिता से क्या है कनेक्शन? खुद भाईजान ने बताया
ये भी पढ़ें- जब धर्मेंद्र ने चला दी थी असली गोली, मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन, जानें किस वजह से परेशन हो गए थे ही-मैन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us