काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म 'मैं कौन हूं' हुई स्ट्रीम, फ्री में इस प्लेटफॉर्म पर देखें

Kajal Raghwani Latest Movie: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म 'मैं कौन हूं' रिलीज हो गई है. आप इसे घर बैठे कहां देख सकते हैं, चलिए जानते हैं.

Kajal Raghwani Latest Movie: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म 'मैं कौन हूं' रिलीज हो गई है. आप इसे घर बैठे कहां देख सकते हैं, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Kajal Raghwani

Kajal Raghwani Photograph: (Kajal Raghwani (Instagram))

Kajal Raghwani Latest Movie: भोजपुरी सनेमा की मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी अपनी एक्टिंग और डासिंग के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'मैं कौन हूं'  (Main Kaun Hoon) की वजहे से सुर्खियों में बनी हुई है. जो अब रिलीज हो चुकी है. खास बात ये है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि घर बैठकर आप फ्री में देख सकते हैं.  चलिए जानते हैं कब और कहां रिलीज हुई ये फिल्म-

Advertisment

फ्री में कहां देखें फिल्म?

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने खुद अपनी फिल्म  'मैं कौन हूं'  का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है की ये फिल्म रिलीज की जा चुकी है. इस फिल्म को 8 दिसंबर सुबह 10 बजे से यूट्यूब चैनल Inn Bhojpuri पर स्ट्रीम कर दी गई है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, करते हुए लिखा- 'फिल्म मैं कौन हूं को जरूर देखें और शेयर करें. हमेशा आशीर्वाद और साथ देते रहें.' फिल्म की बात करें तो इसे मृत्युंजय श्रीवास्तव ने लिखा है और निर्देशन भी किया है. जबकि इसका निर्माण देवांश इंटरप्राइज ने किया है. वहीं, नित्यानंद त्रिपाठी ने कैमरे की कमान संभाली है.

फिल्म में ये कलाकार भी आए नजर

फिल्म 'मैं कौन हूं'  (Main Kaun Hoon) की बात करें तो ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसमें काजल के साथ लीड रोल में आनंद चतुर्वेदी (Anand Chaturvedi) नजर आ रहे हैं. फिल्म में दर्शकों को रोमांच, सस्पेंस, इमोशन भी देखने को मिलेगा. काजल और आनंद चतुर्वेदी के अलावा फिल्म में संजय पाण्डेय, देव सिंह, संयुक्ता रॉय, सोनिया मिश्रा, विद्या सिंह, राजेश तोमर, सीपी भट्ट, सोनू पाण्डेय, बीना पाण्डेय, निधि सिंह, मनोज सिंह, बबलू खान और अशोक गुप्ता जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. वहीं काजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो लाइन में उनकी कई फिल्में है, जिनमें से एक्ट्रेस  ‘प्रेम विवाह’ की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं, इससे पहले एक्ट्रेस की फिल्म ‘बड़की दीदी-2’ कुछ समय से यूट्यूब पर रिलीज हुई थी. 

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र का बेटा होने पर बॉबी देओल को हुआ गर्व, लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा- 'पापा हो मेरे, लेकिन धर्म हो सबके'

ये भी पढ़ें- 'पापा हमेशा मेरे साथ, मेरे अंदर हैं', धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए बच्चे

bhojpuri actress Kajal Raghwani
Advertisment