/newsnation/media/media_files/2025/12/08/bobby-deol-dharmendra-2025-12-08-15-31-40.jpg)
Bobby Deol-Dharmendra Photograph: (@iambobbydeol)
Bobby Deol on Dharmendra 90th Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो या था और 8 दिसंबर को उनकी 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है. ऐसे में हर कोई उन्हें याद कर रहा है. खासकर धर्मेंद्र की मौत के बाद पहली बार एक्टर के बच्चों ने उनके लिए पोस्ट शेयर किया. सनी देओल और ईशा के बाद अब बॉबी देओल ने भी अपने पिता संग फोटोज शेयर की है. इसके साथ ही बॉबी ने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. इस दौरान बॉबी ने कहा कि उन्हें धर्मेंद्र का बेटा होने पर गर्व है.
बॉबी ने धर्मेंद्र के लिए लिखा नोट
बॉबी देओल (Bobby Deol) ने धर्मेंद्र (Dharmendra) संग पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे प्यारे पापा और सबके प्यारे धर्म, आपकी सोच में ये लिख रहा हूं. दुनिया में इतना प्यार किसी ने नहीं दिया जितना आपने हमें दिया. हर मुस्कान में, हर टपकटते आंसू में साथ निभाया, हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया. उस तरफ जिस तरह सिर्फ हम सब के धर्म कर सकते थे. आपने स्टार बनते हुए भी सबका हाथ थामा, किसी का नहीं छोड़ा और आगे बढ़े. पंजाब के डांगो का, साहनेवाल का, भारत का झंडा गर्व से लहराया. ही-मैन आप सबके हो, लेकिन बचपन से मेरे हीरो आप ही हो. आपसे ही सपने देखना, आत्मविश्वास करना सीखा, आपके संस्कार से हम देओल बने.'
'गर्व है कि आपका बेटा हूं'
बॉबी देओल ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि उन्हें धर्मेंद्र का बेटा होने पर गर्व है. बॉबी ने कहा- 'दिल हो तो आपके जैसा, जुनून हो तो आपके जैसा, प्यार करो तो आपके जैसा. इंसान बनो तो आपके जैसा. पापा हो आप मेरे, लेकिन धर्म हो आप सबके. गर्व है कि आपका बेटा हूं. जन्मदिन मुबारक मेरे कीमती पापा. हमेशा प्यार करता रहूंगा.' इससे पहेल सनी ने भी धर्मेंद्र की एक वीडियो शेयर कर पिता को याद किया था. वहीं ईशा देओल ने भी धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पोस्ट शेयर किया था. वहीं, ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर ईशा धर्मेंद्र देओल कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 'पापा हमेशा मेरे साथ, मेरे अंदर हैं', धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए बच्चे
ये भी पढ़ें- जब धर्मेंद्र ने चला दी थी असली गोली, मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन, जानें किस वजह से परेशन हो गए थे ही-मैन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us