'मैं तैयार नहीं थी', पैप्स को देख मुंह छिपाने लगीं 90s की ये टॉप एक्ट्रेस, VIDEO वायरल

Bollywood Actress Video: 90s की टॉप एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पैपराजी को देखकर मुंह छिपाने लगीं. उनकी हैरानी चेहरे पर साफ नजर आ रही थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
juhi (1)

Image Source- Social Media

Bollywood Actress Video: 80-90s के दौर में बॉलीवुड में कई हसीनाओं ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का दिल जीता. कुछ हसीनाएं तो आज भी फिल्मों में एक्टिव है और अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. लेकिन कुछ अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गईं. कुछ पति और बच्चों के साथ वक्त बिता रही हैं, तो कुछ बिजनेस वूमन बन गई हैं. हम आज  57 साल की उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो  लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस अब बिजनेस के साथ-साथ IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की मालकिन हैं. अब हाल ही में हसीना को स्पॉट हुई, जहां वो पैपराजी को देखकर मुंह छिपाने लगीं. उनकी हैरानी चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. 

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस? 

साल 1986 में आई फिल्म सल्तनत से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. जिसमें कायमत से कायमत, स्वर्ग, कर्ज, यश बॉस, खिलाड़ी, अंदाज शामिल है. हालांकि अब हसीना फिल्मों में कम ही नजर आती है. एक्ट्रेस को साल 2023 में आई फिल्म Friday Night Plan में मां के रोल में देखा गया था. वहीं, हसीना अब  लाइमलाइट से दूर रहती है. ऐसे में उनकी एक झलक ही फैंस के लिए बहुत बड़ी बात होती है. अब हाल ही में हसीना मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जैसे ही वो अपनी गाड़ी से निकल रही थी तो  पैपराजी को देख हैरान रह गई. हसीना को 'हे भगवान' कहते सुना जा सकता है. इस दौरान वो नो-मेकअप लुक में दिखीं.

अनकंफर्टेबल दिखीं हसीना

वीडियो में जूही कैमरे में पोज देने से बचती नजर आई. वो बार-बार अपना हाथ चेहरे पर लगाती थी. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर की लॉन्ग शर्ट और जिंस में दिखीं, उनके बाल खुले थे और चेहरे पर बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया गया था. ऐसे में एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल नजर आईं. उन्होंने पैप्स से कहा- ''मैं आप लोगों के लिए तैयार नहीं थी.' एक्ट्रेस का ये कैजुअल स्टाइल अब फैंस को खुब पसंद आ रहा है. लोग उनकी सादगी की तारीफ कर  रहे हैं. लोग कह रहे है कि वो अभी भी बेहद खूबसूरत लगती है. कुछ उन्हें नैचुरल ब्यूटी बोल रहे हैं. 

Sunita Williams पर बन सकती है बायोपिक? पहले भी बॉलीवुड में बन चुकी हैं अंतरिक्ष से जुड़ी ये फिल्में

पहली ही फिल्म में अपनी बोल्डनेस से लोगों को बनाया दीवाना, आज इस एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे फैंस

Juhi Chawla Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Juhi Chawla video latest news in Hindi latest entertainment news juhi chawla networth मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment