7 मार्च की जगह इस दिन रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म, नई डेट के साथ पोस्टर आया सामने

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' काफी ज्यादा चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी सामने आया था. जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद भी किया है, लेकिन अब फैंस को इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना होगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम Photograph: (Social Media)

जॉन अब्राहम की मोस्ट अपकमिंग फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का नाम द डिप्लोमैट (The Diplomat) है. फैंस इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. काफी टाइम के बाद यह फिल्म इसी साल 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. वहीं अब फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. 

Advertisment

फैंस को करना होगा इंतजार

यह फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. फैंस को इस तारीख का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मंगलवार को एक लेटेस्ट पोस्टर के जरिए मेकर्स ने बताया है कि यह फिल्म 7 मार्च को रिलीज नहीं होगी. टी-सीरीज ने द डिप्लोमैट के कई सारे पोस्टर्स शेयर किए हैं. इसी के साथ कैप्शन में लिखा गया है- "इंतजार लंबा होता जा रहा है, लेकिन उसका प्रभाव और भी मजबूत होता जा रहा है."

क्या है फिल्म की कहानी

मेकर्स ने फिल्म की रिलीज क्यों पोस्टपोन की है, इसका कारण नहीं बताया है. यह फिल्म की कहानी भारत के मशहूर डिप्लोमैट जेपी सिंह पर आधारित है. जिन्होंने पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश की थी.

जॉन ने फिल्म के बारे में कही थी ये बात

इससे पहले फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा था- कूटनीति एक युद्ध का मैदान है, जहां शब्दों का वजन हथियारों से ज्यादा होता है. जेपी सिंह की भूमिका निभाने से मुझे एक ऐसी दुनिया का पता लगाने का मौका मिला जहां शक्ति को बुद्धि, लचीलापन और शांत वीरता से परिभाषित किया जाता है. उजमा की कहानी भारत की ताकत और साहस का प्रमाण है और मुझे इस प्रेरक यात्रा को स्क्रीन पर जीवंत करने पर गर्व है.'

इस दिन होगी रिलीज 

एक्टर की फिल्म का क्लैश अपकमिंग फिल्म केसरी वीर से होगा. जिसमें सूरज पंचोली, विवेक ओबरॉय और सुनील शेट्टी लीड रोल में हैं. यह फिल्म अब सिनेमाघरों में 14 मार्च को रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें- 49 की उम्र में शादी करना चाहती हैं सुष्मिता सेन? रोमांटिक रिश्ते को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें- नेपाल की बैंकर को दुल्हन बनाने जा रहे 'बाल वीर' फेम एक्टर, मेहंदी सेरेमनी की फोटोज आईं सामने

 

Bollywood News in Hindi john abraham movies John Abraham Films Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें John Abraham latest news in Hindi The Diplomat New Release Date The Diplomat Postponed The Diplomat हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment