/newsnation/media/media_files/2025/02/25/Gjz5FFXErIx5lq7igvS2.jpg)
Image Source- Social Media
Sushmita Sen on Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है. एक्ट्रेस ने छोटी उम्र में इतिहास ही रच दिया था और 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर अपना और देश का नाम रोशन किया था. एक्ट्रेस मिस यूनिवर्स (Susmita Sen Miss Universe) का खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला बनी थीं. लेकिन इतनी खूबसूरत होने के बाद भी एक्ट्रेस कुंवारी हैं. सुष्मिता रिलेशनशिप्स में तो रहीं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की. अब हाल ही में हसीना ने शादी करने को लेकर बयान दिया है.
शादी करना चाहती हैं एक्ट्रेस?
दरअसल, हाल ही में सुष्मिता सेन अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आई थी. इस दौरान हसीना ने अपने फैंस से बातचीत की और शादी के प्लान के बारे में भी बताया. जब एक्ट्रेस से उनके एक फैंस ने पूजा कि वो शादी करना चाहती हैं. तो हसीना ने कहा- ' कोई शादी करने लायक मिलना तो चाहिए. ऐसे ही थोड़ी शादी हो जाती है. वो कहते हैं ना बहुत रोमांटिक तरीके से तो दिल का रिश्ता होता है, दिल तक बात तो पहुंचनी चाहिए, शादी भी कर लेंगे.' वहीं अब एक्ट्रेस के शादी करने वाले बयान के बाद से ही फैंस को लग रहा है कि हसीना अपने लाइफ पार्टनर का इंतजार कर रही हैं.
इन्हें डेट कर चुकी हैं एक्ट्रेस
बात दें, सुष्मिता अपनी सल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं. एक्ट्रेस का नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है. उन्होंने मॉडल रोहमन शॉल को लंबे समय तक डेट किया और दोनों का ओपन रिलेशन था, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. हालांकि दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं. वहीं हसीना का नाम ललित मोदी के साथ जुड़ा था, दोनों की फोटो वायरल हुई थी. लेकिन कभी भी एक्ट्रेस की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज ‘आर्या’ और फिल्म ‘ताली’ में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- नेपाल की बैंकर को दुल्हन बनाने जा रहे 'बाल वीर' फेम एक्टर, मेहंदी सेरेमनी की फोटोज आईं सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us